सौरभ तिवारी/बिलासपुर : वेलेंटाइन डे अब बस कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में हर कोई अपने प्रेमी के साथ कहीं ना कहीं जा रहा है या कुछ स्पेशल प्लान कर रहा है. कोई गोवा तो कोई कसोल या मनाली का ट्रिप कर रहा है. लेकिन अगर आपको छत्तीसगढ़ में ही हम ऐसी जगह के बारे में बताएं जो किसी सुंदर फॉरेन डेस्टिनेशन से कम नहीं तो क्या आपको यकीन होगा ? जी हां…छत्तीसगढ़ में जंगलों के बीच एक ऐसी सुंदर जगह है. जहां आप अपना स्पेशल वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के बस्तर के जंगलों में मौजूद बस्तर ग्रीन की.
यहां का स्टाफ है पाजिटिव
बस्तर के नियानार गांव में बस्तर ग्रीन रिजॉर्ट स्थित है. जिसकी सुंदरता आपको यहां का दीवाना कर देगी. अगर आप अपने प्रेमी को यहां लेकर आते हैं, तो वह आपसे इंप्रेस जरूर हो जाएगा. यह जगह शहर के शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में बसी हुई है. तो वहीं यहां आकर हर एक चीज आपको बेहद पसंद आएगी. यहां कपल्स के लिए खास इंतजाम भी किए जाते हैं. यहां के डेकोरेशन से लेकर खाना और यहां के स्टाफ का बिहेवियर सबकुछ बिलकुल स्पेशल है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
पर्सनल स्वीट रूम, स्विमिंग पूल, बोनफायर, स्पेशल डेट का डेकोरेशन, स्वादिष्ट veg और non veg फूड, खूबसूरत गार्डन, कैंडल लाइट डिनर
बस्तर ग्रीन बस्तर के नियानार गांव में है. जिसकी दूरी राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर है. यहां आप अपनी गाड़ी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी आसानी से पहुंच सकते हैं. तो बस्तर ग्रीन में आपको एक दिन के लिए बुक करने पर लगभग 3000 रुपए खर्च होंगे. तो वहीं आप मोबाइल नंबर 7000170010 पर कॉल कर यहां अपना स्टे बुक कर सकते हैं.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 17:26 IST