“पार्क वाली मैडम”! इस रिटायर्ड टीचर को लोगो ने क्यों दिया ये नाम?

अनिल राठी/फरीदाबाद. हमारे चारों और प्रकृति को होना बेहद जरुरी है. इससे हमें शुद्ध वातावरण मिलता है. प्रकृति से प्रेम करने वाले हमारे आसपास हमें कई लोग मिल जाएंगे. ऐसी ही एक ऐसी महिला से आज हम आपको मिलवाएंगे जो पर्यावरण के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है और इस बेहतरीन कार्य की सराहना करते हुए लोगों ने इन्हें नाम दे दिया पार्क वाली मैडम .

पार्क वाली मैडम के नाम से जानी जाने वाली ये महिला एक रिटायर्ड अध्यापिका है. जिनकी उम्र 62 साल की है और वह फरीदाबाद के सेक्टर 65 में रहती है. जिन्होंने खुद की कोशिश से 3 एकड़ पार्क का विकास कर डाला. जहां पर अब हजारों लोग भजन कीर्तन और व्यायाम करने के लिए आते है.

8 सालों से जारी है पार्क का विकास
रिटायर्ड अध्यापिका शशिकांत डागर ने अपनी रिटायरमेंट के बाद निर्णय लिया कि वे प्रकृति को बचाने के लिए अपनी बाकि की जिंदगी लगा देगी. और फिर उन्होंने सेक्टर 65 में विरान पड़े एक पार्क के विकास के बारे में सोचा. और अब 8 साल बाद इस पार्क को स्वामी विवेकानंद पार्क के नाम से जाना जाता है.

फलदार वृक्ष से घिरा है पूरा पार्क
शशिकांत डागर ने इस पार्क में अपने निजी खर्च और लोगों के सहयोग से पैसा खर्च कर सारी व्यवस्थाएं की है. पार्क के अंदर काफी सारे फलदार वृक्ष भी लगाए गए है. जिनकी देखरेख वह सुबह शाम तीन-तीन घंटे लगाकर करती हैं. और लगातार इस प्रयास से ही लोग उन्हें पार्क वाली मैडम कहकर पुकारते है.

परिवार से मिली प्रेरणा
रिटायर्ड अध्यापिका ने कहा कि उन्हें पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली है और वह बच्चों को पढ़ाते समय भी पेड़ पौधे लगवाने का काम करती थी. क्योंकि प्रकृति का मनुष्य जीवन में एक बड़ा अहम रोल होता है. जो मनुष्य की सांसों को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए उनके साथ-साथ अब युवा पीढ़ी भी प्रकृति को बचाने के लिए आगे आ रही है और उनके कंधे से कंधा मिलाकर इस पार्क को और वातावरण को शुद्ध करने का काम कर रही है.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया पार्क का उद्घाटन
कुछ दिन पहले ही इस पार्क का उद्घाटन करने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस पार्क के लिए कई घोषणाएं भी की. इस पार्क के अंदर आज भी कई चीजों की जरुरत है जिनके लिए शशिकांत डागर ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि इन्हें पूरा कर लोगों को सहूलियत देने का काम करें.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *