हाइलाइट्स
सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
पायलट ने फिर दिया एक और बड़ा बयान
पायलट बोले-सीएम का फैसला विधायक करेंगे
जयपुर. सचिन पायलट ने एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो कोई भी व्यक्ति अकेला चुनाव जीता सकता है न ही हरा सकता है. पायलट से जब पूछा गया कि इस बार कांग्रेस के चुनाव कैंपेन के फेस गहलोत हैं वो पोस्टर और रैलियों में कम नजर आ रहे हैं इस पर पायलट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव जीताते हैं. कोई एक व्यक्ति नहीं जीता सकता. पायलट ने कहा कि पिछली बार कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने लाठियां खाई तब जाकर सरकार बनी थी.
पायलट ने कहा कि पार्टी चुनाव जीतती है तो उसका श्रेय कार्यकर्ताओं को ही होगा. सीएम का फैसला मतगणना के बाद विधायक करेंगे. किसी के कहने से सीएम नहीं बन जाते. वर्ष 2020 की बगावत पर पायलट ने कहा कि विधायक दल की बैठक नहीं होने देने की घटना और अनुशासनहीनता की घटना भी हुई थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व की ‘भूलों और आगे बढ़ो’ की सलाह पर काम कर रहा हूं.
पायलट ने फिर कहा कि पेपर लीक से युवा निराश हुए हैं
पायलट ने कहा कि मुझे सीएम बनाने का हाईकमान ने वादा किया या नहीं ये तो नहीं बताऊंगा लेकिन मैंने पार्टी हाईकमान को पार्टी को जीताने का काम करने का भरोसा दिलाया है. पायलट ने कहा कि पेपर लीक और भ्रष्टाचार का मुद्दा उन्होंने भी उठाया था. उसके बाद सरकार ने इस पर काम किया. पायलट ने कहा कि पेपर लीक से युवा निराश हुए हैं. उनका भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता. पायलट ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
सीएम किसी एक जाति या समुदाय की वजह से नहीं बनता है
उनको सीएम नहीं बनाए जाने पर गुर्जरों की इस बार की नाराजगी पर पायलट ने कहा कि सीएम किसी एक जाति या समुदाय की वजह से नहीं बनता है. लेकिन कांग्रेस से कुछ दूर हो गए किसान और युवा पिछली बार हमारे साथ आए थे. उम्मीद है इस बार भी समर्थन करेंगे. उल्लेखनीय कि राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट का विवाद पूरे पांच साल से छाया हुआ है. बीजेपी दोनों की राजनीतिक वर्चस्व की जंग को अपने चुनाव प्रचार में बार-बार उठा रही है और भुना भी रही है.
.
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 20:42 IST