जांजगीर. पामगढ़ सुरक्षित विधानसभा सीट पर पिछली बार के चुनाव में मतदाताओं ने बसपा और कांग्रेस की जोरदार टक्कर देखी थी. दोनों ही पार्टियां मैदान में एक दूसरे को तगड़ी चुनौती पेश कर रही थी. मतों की गिनती के दौरान भी उठा-पटक का खेल दिखा. जीत बसपा को मिली थी. लेकिन इस साल बसपा के लिए चुनाव का यह मैदान आसान नहीं जान पड़ रहा है.
पामगढ़ सुरक्षित विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में बसपा की तरफ से मैदान में इंदू बनर्जी ताल ठोक रही थीं. वहीं कांग्रेस ने गोरेलाल बर्मन को मैदान में उतारा था. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें इंदू बनर्जी ने गोरेलाल बर्मन को तीन हजार से अधिक वोटों से हरा दिया.
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गोरेलाल बर्मन को चुनाव में 47 हजार से अधिक वोट हासिल हुए थे. लेकिन बसपा ने उनके मुकाबले 3000 अधिक मत प्राप्त किए. बसपा प्रत्याशी इंदू बनर्जी को 50 हजार से अधिक मतदाताओं का समर्थन मिला और वह चुनाव जीत गईं.
.
Tags: Chhattisgarh Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 02:16 IST