पापा थे बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश एक्टर, कई सितारों को बनाया सुपरस्टार, लेकिन बेटा परदे पर कहलाया फ्लॉप स्टार

Fardeen Khan Birthday: पिछले कुछ सालों में बड़े पर्दे पर आई तमाम फिल्मों में हजारों एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने काम किया. इनमें से कुछ आज सुपरस्टार हैं तो कुछ लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, वहीं कुछ एक्टर ऐसे भी थे जिनका सिक्का बॉलीवुड में ज्यादा नहीं चल पाया. फरदीन खान का नाम भी ऐसे ही एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम तो किया, लेकिन वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए. इसके अलावा उनका नाम कई विवादों में भी रहा. इस सबके बावजूद फरदीन आज करोड़ों के मालिक हैं. उनके बर्थडे के मौके पर हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें आपको बता रहे हैं.

एक्टिंग में नहीं चला सिक्का

दिग्गज एक्टर फिरोज खान ने बॉलीवुड में अपना काफी नाम कमाया और उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे, जब उनके बेटे फरदीन खान को फिल्मों में लॉन्च किया गया तो लोगों को लगा कि पिता की तरह वो भी एक चमकते हुए सितारे बनकर उभरेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. साल 1998 में फरदीन ने प्रेम अगन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद कई सालों तक फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में सिक्का नहीं चलने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब वो किसी भी इवेंट में नजर नहीं आते हैं. उनकी एक तस्वीर पिछले दिनों वायरल हुई थी, जिसमें वो काफी मोटे नजर आ रहे  थे.

करोड़ों के मालिक हैं फरदीन

आठ मार्च 1974 को पैदा हुए फरदीन खान का नाम फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहा, उनके नशे की लत की चर्चा खूब रही. साल 2001 में उन्हें ड्रग्स लेने के लिए गिरफ्तार किया गया, इस केस में उनके साथ कई और ड्रग पेडलर पकड़े गए. कई सालों बाद इस मामले से उन्हें छुटकारा मिल पाया. एक्टिंग के बाद फरदीन ने बिजनेस में हाथ आजमाया और आज वो करोड़ों के मालिक हैं. उनकी बेंगलुरु समेत कई शहरों में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी भी है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *