मैनपुरी. (रिपोर्टः देवेंद्र सिंह चौहान) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत की हद पार कर दी. इस बात से व्यथित लड़की ने मौसी को कॉल कर सारी घटना बताई. उसने कॉल कर कहा कि पिता अकेले में मेरे सात गंदी हरकत कर रहे हैं. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामला जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक सौतेला पिता किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. लज्जा और भय की वजह से किशोरी किसी को कुछ बात नहीं पा रही थी. वह मानसिक तनाव में था, ऐसे में जब उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने देर शाम अपने मौसी को फोन कर दिया और उसके साथ हो रही घटना के बारे में बताया. इसके बाद अकेले ही थाने में शिकायत करने पहुंच गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने किशोरी के साथ हुए इस जघन्य अपराध को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल मिठास ने बताया कि थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें एक बालिका जो कि नाबालिक है. उसने अपने सौतेले पिता कर रेप का आरोप लगाया है.
बच्ची की मां की हो चुकी है मौत
पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना पर उनके परिजनों से सम्पर्क करके तहरीर प्राप्त की गई है. मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया और इस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पता चला है कि बच्ची की मां का निधन हो चुका है और वह सौतेले पिता के साथ रह रही थी.
.
Tags: Crime News, Mainpuri News, UP news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 15:54 IST