रांची. झारखंड में आयकर विभाग (Income Tax) की कार्रवाई लगातार जारी है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बड़ी तादाद में रकम बरामद होने के बाद अब रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. झारखंड के रांची सहित कई जगहों पर यह कार्रवाई देखने को मिली है. इसके अलावा बिहार के पटना और पूर्णिया के ठिकानों पर भी आयकर की छापेमारी हुई है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर छापेमरी चल रही है. पटना के एग्जिबिशन रोड, बोरिंग रोड, करबिगहिया और बाईपास के पास पटना-गया रोड में मौजूद गोदाम समेत 5 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है.
पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. बिहार के सभी ठिकानों से जब्त दस्तावेजों में टैक्स चोरी से संबंधित कई मामले सामने आए हैं. इसमें बिना बिल के सामानों की बिक्री और मंगवाने के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कारोबारियों के साथ कच्चे में लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी पाया गया हैं. जब्त सभी दस्तावेज की छानबीन चल रही है.
आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जय सिंघानिया सबसे ज्यादा ठिकाने रांची में मौजूद हैं. अब तक हुई छापेमारी के दौरान सभी ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज के साथ नगद और ज्वेलरी समेत अन्य अचल संपत्ति बरामद किए जाने की खबर है. फिलहाल जब्त राशि की गिनती चल रही है. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने की गड़बड़ी सामने आई है.
रांची में ताबड़तोड़ कार्रवाई
रांची में सबसे अधिक जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई देखने को मिली है. रांची में करीब 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. इसमें अपर बाजार स्थित सिंघानिया भवन, बीकेबी ट्रांसपोर्ट, कांके स्थित नेक्सस ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, लाइन टैंक रोड स्थित अपार्टमेंट पर छापेमारी के साथ ही कंपनी से जुड़े अमित अग्रवाल और विनीत अग्रवाल के हरिहर सिंह रोड स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई देखने को मिली है.
.
Tags: IT Raid, Patna News Today, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 07:16 IST