गाजियाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद के कस्बा खोड़ा में 9 नवंबर से तीन लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलन को महिलाओं का भी खूब समर्थन मिल रहा है।
‘मेरे पापा भूखे-प्यासे हैं। मेरे खोड़ा में पानी नहीं आ रहा। अगर आप मेरे पापा का साथ दोगे तो मेरे पापा जल्द से जल्द आएंगे। मैं योगी जी से प्रार्थना करती हूं कि हमारे खोड़ा में जल्द से जल्द पानी लाइए। तभी मेरे पापा घर आ पाएंगे।’
ये विनती उस मासूम बच्ची गायत्री जोशी की है, जिसके पिता दीपक