पानी की 13 टंकियों तक अचानक पहुंची पुलिस, न पानी था न शराब थी पर मच गया हड़कंप, सभी भागने लगे इधर-उधर… जानिए मामला

हाइलाइट्स

दानापुर के बिहटा में करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार का खुलासा.
छापेमारी कर SDO प्रदीप कुमार ने बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया.

पटना. तेल कटिंग… हमने या आपने शायद ही यह नाम सुना हो. लेकिन, पटना जिला के बिहटा में तेल कटिंग का धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है. यह करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार है और इसमें कई बड़े सफेदपोशों के शामिल होने की भी बात कही जाती है. दानापुर के बिहटा में ऐसे ही एक अवैध तेल कटिंग भंडारण में छापेमारी कर बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है.छापेमारी में भारी मात्रा में केरोसिन और रासायनिक पदार्थ को जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि इस केरोसिन डीजल बनाया जा रहा था. एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई और उन्होंने इसका खुलासा किया. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, अन्य कारोबारी पुलिस को आते देखकर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. छापेमारी में तीन बड़े टैंकर, दो छोटे टैंकर और हजार लीटर क्षमता वाली 13 पानी की टंकी सहित विभिन्न रासायनिक पदार्थ और मोटर सेट के साथ अन्य उपकरण जब्त किए गए.

दरअसल, बिहटा में तेल कटिंग और नकली डीजल बनाने का धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है. इसकी सूचना लगातार वरीय आधिकारियों को मिल रही थी. इसी सूचना पर बिहटा प्रखंड के विष्णुपुरा मोजा  के पटना आरा मुख्य मार्ग के किनारे अवैध रूप से चल रहा तेल कटिंग और केरोसिन से डीजल बनाने के कारोबार पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और अंचल अधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गई. वहीं, इस दौरान तीन बड़े टैंकर, दो छोटे टैंकर और हजार लीटर क्षमता वाली 13 पानी टंकी सहित विभिन्न रासायनिक पदार्थ मोटर सेट आदि सामान जब्त किए गए.

3 बड़े टैंकर और 2 छोटे टैंकर जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई महीनों से यह अवैध धंधा का कारोबार चल रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई. इस मामले में एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसमें तीन बड़े टैंकर और दो छोटे टैंकर हज़ारों लीटर की क्षमता वाले 13 पानी टंकी सहित विभिन्न रासायनिक पदार्थ मोटर सेट को जब्त किया गया.

2 कारोबारी हिरासत में लिए गए

वहीं, दो कारोबारी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और अन्य कारोबारी भागने में सफल रहे. सभी कारोबारी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar crime news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *