सच्चिदानंद/पटना. अगर आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इस खबर का संबध आपके और आपके घरवालों की जेब से है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में अब एक समान फीस लगेगी. इसके लिए फीस की पूरी लिस्ट जारी की गई है. साथ ही सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि निर्धारित फीस से एक रुपए भी ज्यादा देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई भी कॉलेज तय फीस से अधिक रुपए की मांग करता है, तो विश्वविद्यालय उसपर कार्रवाई करेगा. पीपीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. एके नाग ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
कितनी फीस है निर्धारित
राजभवन से शुल्क तय कर दिया है. इसे पीपीयू ने भी स्वीकार कर लिया है. जारी रेगुलेशन में जो फीस अंकित है, उससे अधिक रुपए नहीं लेना है. फीस लिस्ट के अनुसार, यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के लिए 2255 और सेकेंड से लेकर अंतिम सेमेस्टर (आठवें) तक प्रत्येक सेमेस्टर के लिए 2005-2005 रुपए फीस निर्धारित किया गया है. इसमें मिसलेनियस चार्ज को भी जोड़ा गया है. पहले सेमेस्टर में 1280 रुपएमिसलेनियस चार्ज जोड़ा गया है. दूसरे से लेकर आठवें सेमेस्टर तक मिसलेनियस चार्ज 1130 रुपएनिर्धारित किया गया है. वहीं लैब की सुविधा होने पर लैब फीस 600 रुपएदेनी होगी. रजिस्ट्रेशन फीस 600, परीक्षा फीस 600 रुपएके अलावा कोई और फीस नहीं लेनी है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को पत्र लिख कर इस बारे जानकारी दी.
देनी होगी यह सुविधाएं
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर यह आदेश दिया कि महाविद्यालय में नामांकित सभी छात्रों का परिचय-पत्र होना चाहिए. एक मेडिकल इंवेस्टिगेशन रूम प्रत्येक कार्य दिवस पर एक परामर्शदाता चिकित्सक के साथ कम से कम दो घंटे के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. जांच कक्ष में फर्स्ट एड के साथ एमआई रूम का साइन बोर्ड लगा होना चाहिए. छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम होना चाहिए. कॉमन रूम में इंडोर गेम, समाचार पत्र, पत्रिकाओं की व्यवस्था होनी चाहिए. महाविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी तरह की अकादमिक पत्रिकाएं एवं समाचार-पत्रों की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा भी सभी पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने का आदेश दिया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 11:07 IST