उधव कृष्ण/पटना. बिहार के खिलाड़ियों के लिए शुभ समाचार है. अब यहां से कब्ड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल के अलावा एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन में नेशनल खिलाड़ी निकलेंगे. पटना के कंकड़बाग में गायत्री मंदिर के पास स्थित पाटलिपुत्रा खेल परिसर अब खेलो इंडिया का स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनने जा रहा है. इसके लिए योजनाओं के मद में 150 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है. जबकि, केन्द्र से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को 20.50 करोड़ रुपए भी मिल चुके हैं.
स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा कॉम्प्लेक्स
राज्य में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए पहली बार खेल विभाग भी बना है. वहीं, खेल में युवाओं की रुचि बढ़े और उन्हें विश्वस्तर का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से पाटलिपुत्रा खेल परिसर को एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन के लिए खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया जाएगा.
खेल का बजट 150 करोड़ रुपए और कर्मियों के वेतन आदि मद में 33.20 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है. बताते चलें कि साल 2024-25 में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रखंड स्तरीय 370 स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति मिली है. खेलो इंडिया योजना के तहत 35 खेल- कूद मैदान का निर्माण होगा.
यहां 7 लेयर का है वुडन फ्लोर
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का इनडोर स्टेडियम अब देश का पहला ऐसा इनडोर स्टेडियम हो गया है, जहां सात लेयर का वुडन फ्लोर है. इस बार वियतनाम से मंगाए गए मेपल वुड के अलावा पाइन व अन्य सामग्रियों के इस्तेमाल से सात लेयर का वुडन फ्लोर बना है. बताते चलें कि इससे पहले 2019 में भारी बारिश के बाद पूरे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पानी भरने से फ्लोर खराब हो गया था.
लादूराम-नारायणी की प्रेम कहानी…35 साल बाद पत्नी ने ढूंढ निकाला पति, DJ बजा फिर हुई शादी
जानिए किन खेलों की है यहां सुविधा
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रेसलिंग, तलवारबाजी, कैरम, चेस, वेटलिफ्टिंग, जूडो, कराटे, ताईक्वांडो, शूटिंग आदि खेलों की सुविधा है.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवींद्रण शंकरण के अनुसार यह देश का पहला ऐसा इनडोर स्टेडियम बन गया है, जहां सात लेयर का वुडन फ्लोर है.
बिहार में आज बारिश के बीच मनेगी बसंत पंचमी, 19 जिलों में बरसात-ओलावृष्टि का अलर्ट
यहां पहले कंक्रीट की ढलाई, फिर रबर, पाइन वुड, रबर, पाइन वुड, फिर पाइन वुड, शॉक आब्जर्वर फिल्म और अंत में वियतनाम से मंगाया गया मेपल वुड लगाया गया है. सात लेयर के वुडन फ्लोर की खासियत होती है कि खिलाड़ी बेहतर परफॉरमेंस दे सकते हैं. इससे कमइंज्युरी के साथज्यादा बाउंस मिलता है. यहांसभी तरह के इनडोर गेम्स हो सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 14:00 IST