Lamination Paper Crisis In Pakistan for Passport Making: पाकिस्तान में विदेश जाने वालों के लिए बुरी खबर है. यहां लोगों का पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अब लेमिनेशन पेपर की कमी (Crisis Of Lamination paper) से जूझ रहा है.
पाकिस्तान पहले से ही अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. आटा, दाल, पानी-बिजली गैस से लेकर पेट्रोल की कमी से जूझ रहे इस देश में एक ऐसे चीज की कमी आई है जिससे विदेश जाने वाले लोगों के सपनों पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. विदेश जाने के लिए लोगों को डक्यूमेंट मिलने में देरी हो रही है, वजह है लेमिनेशन वाले पेपर में कमी होना.
एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पासपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले लेमिनेशन पेपर का आयात फ्रांस (Pakistan Import lamination Paper From France) से करता है. आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश को फ्रांस के साथ इस लेमिनेशन पेपर के आयात को जारी रखना मुश्किल हो रहा है.
मॉर्निंग वॉक के दौरान CEO को आया हार्ट अटैक, फिर स्मार्ट वॉच ने किया जादू और बच गई जान
लाखों लोगों के नए पासपोर्ट का आवेदन रुका हुआ है. कई कामों से जैसे कि पढ़ाई, बिजनेस या किसी अन्य जरूरी काम से विदेश जाने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान में 7 लाख पासपोर्ट बिना प्रिंट के ऐसे ही अटके पड़े हैं. इससे पहले 2013 में भी पाकिस्तान में ऐसी संकट आ चुकी है. वहीं सवाल करने पर की इस समस्या के समाधान के बारे में पुछने पर अधिकारियों को कन्नी काटते हुए देखा गया.
हमास का खतरनाक प्लान! बच्चों के स्कूल में सुरंग, हथियारों की फैक्ट्री, इजरायली सेना का बड़ा खुलासा

एक छात्र ने अपना दु:ख का बारे में बताया, ‘इटली के लिए मेरा छात्र वीजा हाल ही में अप्रूव हुआ था और मुझे अक्टूबर में देश पहुंचना था. लेकिन पासपोर्ट न मिलने से मेरा मौका हाथ से निकल गया. गुल के मुताबिक, मैं सरकारी लापरवाही की कीमत चुका रही हूं.’ कई लोग ऐसे ही पासपोर्ट की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं.
.
Tags: Pakistan latest news, Pakistan news, Passport
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 05:01 IST