नई दिल्ली. अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने वाली पाकिस्तान सेना के बीते साल के दौरान प्रतिदिन तीन सैनिक आतंकवादी हमले में मारे गए पूरे वर्ष के दौरान उसकी लगभग 1000 सैनिक मारे गए जबकि कुल घायल और मारे गए लोगों की संख्या लगभग 2200 रही. पाकिस्तान सेना का दावा है कि इस दौरान उसने भी 566 आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने जैसे ही पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले और मारे गए सुरक्षा कर्मियों का ब्यौरा जारी किया.
इससे पाकिस्तान के सैन्य प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पाकिस्तानी सुरक्षा प्रशासन की तरफ से भी आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा जारी कर दिया गया. पाकिस्तान सेना ने आनन-फानन में एक वीडियो जारी कर यह दर्शाने की कोशिश की कि वे आतंकवादी संगठनों पर भारी पड़े हैं लेकिन अपने 1000 सैनिकों के मारे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. आतंकवादी संगठन ने इस बाबत जो आंकड़ा दावा किया है उसके मुताबिक उसने साल 2023 के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर कल 881 हमले किए यानी प्रति महीने के हिसाब से उन्होंने लगभग 73 हमले और प्रतिदिन के हिसाब से दो से ज्यादा हमले किए.
आतंकी संगठन का दावा, 2193 घायल सुरक्षाकर्मियों में से 977 मारे गए
आतंकवादी संगठन का यह भी दावा है कि उन्होंने कुल 2193 सुरक्षाकर्मियों को चोट पहुंचाई जिसमें से 977 मारे गए. इनमें सेना स्पेशल सर्विस और रेंजर्स की संख्या 1064 बताई गई जबकि पुलिस और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के लोगों की संख्या 598 खुफिया अधिकारियों की संख्या 59 तथा अन्य सुरक्षा कर्मियों की संख्या 472 बताई गई. आतंकवादी संगठन के दावे के मुताबिक उन्होंने इस दौरान पाकिस्तानी प्रशासन की 90 सीसीटीवी कैमरे 66 सैन्य वाहन 26 पुलिस की कारें पुलिस और काउंटर टूरिज्म डिपार्टमेंट की 14 इमारतें मिलिट्री की 13 पोस्ट भी उड़ा दी. इसके अलावा उन्होंने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों का गोला बारूद भी लूट लिया.
![पाकिस्तान सेना पर भारी पड़े आतंकी! 2023 के आंकड़ों से मचा हड़कंप पाकिस्तान सेना पर भारी पड़े आतंकी! 2023 के आंकड़ों से मचा हड़कंप](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
5000 से अधिक आतंकवादी हुए गिरफ्तार
पाकिस्तानी प्रशासन के आधिकारिक दावे के मुताबिक उन्होंने साल 2023 में कुल 566 आतंकवादियों को मार गिराया जबकि 5000 से ज्यादा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पाकिस्तानी प्रशासन का यह भी दावा है कि उसके यहां जो आतंकवादी घटनाएं हुई हैं उन मामलों की जांच के दौरान आतंकवादियों के ठिकाने अफगानिस्तान में पाए गए हैं इसके अलावा आतंकवादियों के पास से जो हथियार गोला बारूद आदि बरामद दिए हुए हैं वह भी अफगानिस्तान से ही उन्हें मिले थे. यानी साल 2023 पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर भारी रहा और आतंकवादी पूरे साल उन पर हावी रहे.
.
Tags: Pakistan army, Pakistan big news, Pakistan Terrorist, Terror Attack
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 16:31 IST