नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है. उसे आतंकवाद के वित्तपोषण के सात /मामलों में दोषी करार दिया गया है. उसके बाद से वह पाकिस्तान की जेल में 78 वर्ष के कारावास की सजा काट रहा है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक अपडेटेड रिपोर्ट में सामने आई है.
दिसंबर में भारत ने पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र द्वारा पाबंद आतंकवादी हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा था, जो आतंकवाद के विभिन्न मामलों में भारत में वांछित है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति की संशोधित सूचना में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया हाफिज सईद 12 फरवरी 2020 से पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंकवाद के वित्तपोषण के सात मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद 78 वर्ष के कारावास की सजा काट रहा है.
ये भी पढ़ें- Saveera Parkash: कौन हैं पाक चुनाव में खलबली मचाने वालीं हिंदू कैंडिडेट सवीरा प्रकाश, आजादी के बाद पहली बार हुआ ऐसा
भुट्टावी की मौत की भी पुष्टि की
सुरक्षा परिषद समिति ने हाल ही में संपत्ति जब्त, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन व्यक्तियों और संस्थाओं की अपनी सूची में संशोधन किया है. इन संशोधनों के हिस्से के रूप में, समिति ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सदस्य और सईद के डिप्टी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत की भी पुष्टि की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैकडोर से जारी रहेगा सेना का राज? देश में फिर टले चुनाव! सीनेट अध्यक्ष ने सदन में क्या कहा?
भुट्टावी की भी थी मुंबई हमले में भूमिका
2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के लिए लश्कर हमलावरों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भुट्टावी का पिछले साल मई में जेल में निधन हो गया. वह आतंकी वित्तपोषण में शामिल होने के आरोप में सजा काट रहा था. (एजेंसी इनपुट के साथ)
.
Tags: 26/11 Attack, Hafiz Saeed, Islamic Terrorism, Jamat-ud-Dawah, Mumbai Terror Attack, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 02:00 IST