पाकिस्तान में स्कूल प्रिंसिपल की करतूत, 45 महिलाओं से किया रेप

Pakistan School Principal rape 45 woman: भारत में जहां एक दिन पहले शिक्षक दिवस मनाया वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कराची शहर में स्थानीय पुलिस ने एक स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है, जिस पर 45 महिलाओं से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी प्रिंसिपल का नाम इरफान गफूर मेमन है।

सीसीवीटी में कैद करता था दुष्कर्म

पाकिस्तान के नामी समाचार पत्र डॉन न्यूज के अनुसार, कराची के स्कूल में प्रिंसिपल इरफान पर 45 महिलाओं से कई बार दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी प्रिंसिपल ने 45 महिलाओं से कई बार दुष्कर्म किया। इसके लिए दुष्कर्म की वारदात को सीसीटीवी में कैद किया फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा।

छिपा कर लगाए थे कैमरे

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, आरोपी प्रिंसिपल के मोबाइल फोन से पता चला है कि उसने कमरे में छिपाकर कैमरे लगाए थे। दुष्कर्म की वारदात का वीडियो बनाता था और फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर अपनी हवस पूरी करता था। पुलिस को आरोपी इरफान के मोबाइल फोन से कुछ महिलाओं के अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं।

शिक्षिका को भी बनाया दुष्कर्म का शिकार

जांच में जानकारी सामने आई है कि कराची के गुलशन-ए- हदीद एरिया में यह स्कूल मौजूद है, जिसमें आरोपी इरफान प्रिंसिपल था। यह कराची के चर्चित स्कूलों में से शुमार है। स्कूल की इमारत को दिसंबर, 2022 में 1 लाख रुपये मासिक किराये पर लिया गया था।

– विज्ञापन –

आपत्तिजनक तस्वीरों से खुला राज

45 महिलाओं से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय पुलिस को इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो की जानकारी मिली। जांच के दौरान पता चला कि ये सभी महिलाएं एक समय में कराची के इस स्कूल में नौकरी करती थीं।

उधर, आरोपी इरफान ने सख्ती से पूछताछ करने पर खुलासा किया है कि इंटरनेट पर ये आपत्तिजनकर  वीडियो स्कूल में कार्यकरत महिला शिक्षिका ने अपलोड किए है। हैरत की बात यह है कि इस स्कूल में पुरुषों की तुलना में महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है। इस जानकारी ने भी पुलिस के कान खड़े कर दिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *