पाकिस्तान में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, भूकंप के जोरदार झटके से हड़कंप, जानें क्या थी तीव्रता

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आज सुबह-सुबह धरती कांपी है. पाकिस्तान में तड़के सुबह 5.35 बजे जोरदार भूकंप आया, जिससे लोग सहम उठे. नेशनल सेंटर फर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जिसके झटके लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किए. फिलहाल, इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, मगर भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागते दिखे.

इससे पहले मंगलवार को श्रीलंका के कोलंबा में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के 20 किलोमीटर उत्तर में बुराड़ी के नजदीक रहा. भूकंप के यह झटके अपराह्न तीन बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी थी.

जानें अगर आपके आसपास भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं
1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

Tags: Earthquake, Earthquake News, Pakistan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *