पाकिस्‍तान में बैग से गायब हुआ ‘जिन्‍न’, चुनाव आयोग ने पकड़ लिया माथा

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान में आमचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देश कि विभिन्‍न हिस्‍सों में बने मतदान केंद्रों पर लोग वोट डाल रहे हैं. इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक समय था जब भारत में होने वाले चुनावों में बैलट बॉक्‍स से जिन्‍न निकलने की बात कही जाती थी. पाकिस्‍तान में ठीक इसके उलटा हुआ है. चुनाव कराने मे जुटे अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुरू होने से ठीक पहले बैग से बड़ी संख्‍या में बैलट पेपर गायब हो गए हैं. चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है. इस घटना के बाद चुनाव में धांधली होने की आशंका जताई जाने लगी है.

बैग से बैलट पेपर गायब होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. अफसरों ने जहां माथा पकड़ लिया है, वहीं निर्वाचन आयोग बैलट पेपर की व्‍यवस्‍था करने में जुट गया है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में मतदान शुरू करने के लिए खोले गए बैगों से बड़े पैमाने पर बैलेट पेपर गायब मिले. ऐसे में बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका गहरा गई है. कई चुनाव केंद्रों पर मौजूद पीठासीन अधिकारियों ने बैलट पेपर वाले बैग खोले तो उनमें से कुछ बैग फटे पाए गए और उनमें रखे बैलेट पेपर भी गायब मिले.

पाकिस्तान में अगर आएंगे नवाज, फिर भी होगा सेना का राज! इमरान के जेल से किसे फायदा? आवाम के पास मौका आज

कराची में शिकायत
पाकिस्तान के कराची शहर में तैनात निर्वाचन अधिकारी ने इसकी बाकायदा लिखित शिकायत भी की है. माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान धांधली के लिए यह बैलट पेपर गायब किए गए हैं. पाकिस्तान चुनाव कमीशन ने यह तमाम बैलट पेपर विभिन्न निर्वाचन केंद्रों तक भेजे थे. दिलचस्प बात यह है कि क्या पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बैग भेजते समय यह नहीं देखा था कि बैग फटे हुए हैं या फिर यह साजिश जानबूझकर रास्ते में रची गई.

Pakistan General Election 2024: पाकिस्‍तान में बैग से गायब हुआ 'जिन्‍न', अफसरों ने पकड़ लिया माथा, अब आगे क्‍या?

देशभर में मोबाइल बंद
पाकिस्‍तान में चुनाव से ठीक ए‍क दिन पहले दो बड़े धमाके हुए थे. इन धमाकों में दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसे देखते हुए पूरे देश में मोबाइल सेवा को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि, सरकार के इस कदम से व्‍यापक पैमाने पर लोग प्रभावित हुए हैं.

Tags: Pakistan Election, Pakistan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *