लाहौर: पड़ोसी देश पाकिस्तान फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर (Pakistan Economic Crisis) से गुजर रहा है. ऊपर से बेलगाम महंगाई (Pakistan Inflation) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. खासकर बिजली के बिल ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है. लोग अब बिजली बिल के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर-शहर में बिजली के बढ़े बिलों को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. मीरपुर में भी प्रोटेस्ट होने वाला है. वहीं पेट्रोल भी 9 से 10 रुपये महंगा हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोग पाकिस्तानी सेना और हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गिलगित बालटिस्तान में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है. यहां भारत के समर्थन में नारे भी लगे हैं. लोगों ने कारगिल का रास्ता खोलने की मांग की है. वहीं लाउडस्पीकर पर मुनादी की जा रही है कि बढ़े हुए बिजली बिलों को कतई न भरें. साथ ही लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि अगर आपके घर, दुकान, मदरसे और मस्जिद की बिजली कोई काटने आता है तो उसे ऐसा करने से रोकें.
विरोध प्रदर्शन इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में भी फैल चुका है. लोगों में गुस्सा तब और भड़क गया जब बिजली के बिल के कारण लोगों के आत्महत्या करने की खबरें आने लगीं. बिजली बिल हजारों में आ रहा है. कइयों के बिजली बिल 10 हजार से भी ऊपर के आए हैं. कहा जा रहा है कि पंजाब प्रांत में 12,000 रुपये का बिजली बिल आने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी जान देने की कोशिश की.
वहीं, पाकिस्तान के खानेवाल की जहानियां तहसील में चार बच्चों की मां ने आर्थिक परेशानियों और बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. महिला के पति कासिम के पास बिजली का बिल चुकाने के बाद खाने के लिए पैसे नहीं बचे थे. परिवार को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा था. रिपोर्ट के अनुसार बच्चों सहित परिवार पिछले दो दिनों से भोजन के बिना था. कासिम को 10,000 रुपये के बिजली बिल का भुगतान करना था.
.
Tags: Inflation, Pakistan, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 13:00 IST