04:57 PM11 फ़रवरी 2024
- कॉपी लिंक
PTI के समर्थन से जीते निर्दलीय कादिर अब नवाज के साथ
इमरान की पार्टी PTI के समर्थन से लाहौर की एनए-121 सीट पर जीत दर्ज करने वाले वसीम कादिर ने नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन में शामिल होने का ऐलान किया। कादिर ने कहा- मैं अपने घर वापस आ गया हूं। कादिर को पंजाब प्रांत में इमरान की पार्टी PTI का बड़ा नेता माना जाता है।

मरियम नवाज के साथ वसीम कादिर (सबसे दाएं)। तस्वीर रविवार की है।