पाकिस्तान में चुनाव को लेकर आतंकवादियों का एक्शन शुरू, 2 प्रत्याशियों पर हुआ हमला, EC ने भी हटाए होर्डिंग

हाइलाइट्स

पाकिस्तान में आम चुनाव न होने पाए इसे लेकर आतंकवादी संगठन पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं.
आतंकवादी संगठनों ने चुनाव प्रचार कर रहे अलग-अलग पार्टी के दो प्रत्याशियों पर हमला किया.
चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादियों ने नेता मोहसिन डाबर की गाड़ी पर जमकर गोलियां बरसाईं.

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आम चुनाव न होने पाए इसे लेकर आतंकवादी संगठन पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं. आतंकवादियों ने चुनाव प्रचार कर रहे अलग-अलग पार्टी के दो प्रत्याशियों पर आतंकी हमला किया. हालांकि बुलेट प्रूफ वाहन होने की वजह से यह प्रत्याशी बच गए. इनमें से एक प्रत्याशी जमीयत उलेमा इस्लाम के कारीउल्लाह हैं. चुनाव प्रचार के समय जाते हुए आतंकवादियों ने उनके रास्ते में बम रख दिया. इस बम धमाके से उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कारी बच गए.

दूसरा हमला राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक मोमेंट के नेता मोहसिन डाबर पर हुआ जहां चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादियों ने उनकी गाड़ी पर जमकर गोलियां बरसाईं. इस दौरान उनके साथ चल रहे लोगों ने जो वीडियो बनाया है उसमें साफ तौर पर गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. उनकी गाड़ी पर गोलियों के अनेकों निशान भी देखे जा सकते हैं. हालांकि उनकी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी लिहाजा मोहसिन डाबर बाल-बाल बच गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या किया आतंकवादियों ने ऐलान
इसके पहले आतंकवादियों ने साफ तौर पर ऐलान किया था कि लोकतंत्र में यह लोग सभाओं में बैठकर कानून बनाते हैं जो पूरी तरह से इस्लामी शरियत के मुताबिक गलत है. अल्लाह ने अपने किसी पैगंबर को कानून बनाने का अधिकार नहीं दिया है, क्योंकि कानून बनाने वाला तो केवल अल्लाह ही है. आतंकवादियों ने खुली धमकी देते हुए कहा था कि लोग चुनाव में भाग ना लें और ना ही चुनाव प्रचार रैलियां न करें अन्यथा अपने जान माल के नुकसान के वे लोग खुद जिम्मेदार होंगे. आतंकवादी इसके पहले 2 प्रत्याशियों को धमकी दे चुके हैं, जिसे लेकर पाकिस्तान की पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है.

Pakistan News: चले थे आतंकवादियों से सुलह की बातचीत कराने, अब खुद आ गए उनके निशाने पर, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

इलेक्शन कमीशन भी बचाव में उतरा
चुनाव को नजदीक आता देख पाकिस्तान का इलेक्शन कमीशन भी अपने एक्शन में आ रहा है. इलेक्शन कमीशन ने पेशावर और मर्दान समेत अनेक जगहों पर चुनाव प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स को हटा दिया. इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ने इनका एक वीडियो भी जारी किया और उसमें एक फोन नंबर देते हुए कहा कि यदि ऐसे होर्डिंग किसी भी इलाके में लगे पाए जाएं तो इसकी सूचना तत्कालीन नंबरों पर दी जाए जिससे उन्हें हटाया जा सके.

पाकिस्तान में चुनाव को लेकर आतंकवादियों का एक्शन शुरू, 2 प्रत्याशियों पर हुआ हमला, EC ने भी हटाए होर्डिंग

क्या ये सेना की चाल है
चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों के बारे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी एक साथ दो चाल चल रही हैं. इनमें से एक चाल आतंकवादियों द्वारा चुनावी प्रत्याशियों पर आतंकवादी हमला करने की है जिसे रोकने में पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसियां कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. चाल का दूसरा भाग यह है कि यदि चुनाव में इमरान खान की पार्टी भारी पड़ती दिखाई दी तो आतंक का साया दिखाकर चुनाव रोके भी जा सकते हैं.

Tags: Pakistan Election, Pakistan news, Pakistan Terrorist, Terrorist attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *