नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर तस्वीर लगभग साफ है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं जबकि श्रीलंका को प्रभावी अंदाज में शिकस्त देकर न्यूजीलैंड की टीम ने भी अंतिम चार में अपना स्थान लगभग निश्चित कर लिया है.कीवी टीम के 9 मैचों में पांच जीत के बाद 10 अंक हो गए हैं. हालांकि 8 प्वाइंट पर रुकी पाकिस्तान टीम को 11 नवंबर को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड (Pakistan vs England) के खिलाफ खेलना है लेकिन बाबर बिग्रेड के लिए यह मैच जीतने की स्थिति में भी ‘अंकगणित’ इतना मुश्किल हो गया है कि उसका बाहर होना तय है.
ईडन गार्डंस पर होने वाले इस मैच के पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का एक पोस्ट फैंस का ध्यान खींच रहा है. सोशल साइट x पर इस पोस्ट में वॉन ने उनकी टीम के खिलाफ के पाकिस्तान के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट संबंधी असंभव से ‘केलकुशन’ के बारे में बताया है. वॉन ने पोस्ट में लिखा, ‘विश्वास जारी रखिए पाकिस्तान ..कुछ भी हो सकता है. इसके अनुसार, पाकिस्तान को पहले बैटिंग कर 300 रन बनाने की स्थिति में इंग्लैंड को 13 रनों पर रोकना होगा, 350 रन बनाने की स्थिति में 63 रनों पर, 400 रन बनाने की स्थिति में 112 रनों पर, 450 रन बनाने की स्थिति में 162 रनों पर और 500 रन बनाने की स्थिति में 211 रनों तक सीमित रखना होगा.
अश्विन भी टाइम आउट विवाद में कूदे, कहा- शाकिब ने नियम के तहत अपील की, लेकिन…
Keep believing Pakistan .. You never know .. #CWC2023 pic.twitter.com/E9AtS2n0tA
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 10, 2023
‘रफ्तार के सौदागरों’ का वर्ल्डकप 2023 में बुरा हाल, खौफ पैदा नहीं कर सके, महंगे भी रहे
पाकिस्तान के पहले बॉलिंग करने की स्थिति का ‘केलकुलेशन’ तो और भी कठिन है. पोस्ट के अनुसार,यदि इंग्लैंड 20 रन बनाता हैं तो पाकिस्तान को 1.3 ओवर में और इंग्लैंड के 50 रन बनाने की स्थिति में पाक को दो ओवर के अंदर जीतना होगा. इसी तरह इंग्लैंड के 100 रन बनाने की स्थिति में उसे 2.5 ओवर, 150 रन बनाने की स्थिति में 3.4 ओवर में, 200 रन बनाने की स्थिति में 4.3 ओवर में और 300 रन बनाने की स्थिति में 6.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी. स्वाभाविक रूप से यह असंभव सा ‘अंकगणित’ है और पाकिस्तान के प्रबल समर्थक भी इस बात को जानते हुए अपने लिए संभावनाएं खत्म मान चुके हैं. ऐसे में लोग वॉन के इस ट्वीट के मायने समझने में जुटे हैं.
लगता तो यही है कि उन्होंने इस ट्वीट के जरिये पाकिस्तान टीम और टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अभी भी चमत्कार की उम्मीद लगाए फैंस पर कसा है. वॉन इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक के दौरान धीमी गति से बैटिंग के मुद्दे पर विराट कोहली को ‘स्वार्थी’ बताने के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को भी आड़े हाथ ले चुके हैं.
.
Tags: Michael vaughan, Pakistan cricket team, Pakistan vs England, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 19:55 IST