पाकिस्तान पर लगातार तीसरी हार का खतरा, अफगानिस्तान से टक्कर में भारी कौन?

हाइलाइट्स

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टक्कर सोमवार को होगी
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup) में लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान का सामना सोमवार को अफगानिस्तान (PAK vs AFG) से होगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है. अब उसकी नजर पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज करने की होगी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें वनडे इंटरनेशनल मैचों में अभी तक कितने मैचों में आमने सामने हुई हैं और क्या इनमें बीच वर्ल्ड कप में कभी टक्कर हुई है, चलिए हम आपको बताते हैं.

पाकिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर विश्व कप का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था लेकिन उसने पिछले दो मुकाबले हारे हैं. भारत ने पाकिस्तान को 14 नवंबर को अहमदाबाद में पराजित किया था वहीं 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने उसे बेंगलुरु में 62 रन से हराया था. अफगानिस्तान को भी पिछले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी जबकि इससे पहले उसने इंग्लैंड को 69 रन से शिकस्त दी थी.

कमाल, धमाल, बेमिसाल… शमी की वापसी मैच में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, एक ही झटके में तोड़ दिया ‘जंबो’ का रिकॉर्ड

दोनों टीमें वनडे में 7 बार टकराई हैं
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे में ओवरऑल 7 बार भिड़ंत हुई है जहां पाकिस्तान की टीम ने सभी मैचों में बाजी मारी है. अफगानिस्तान को वनडे में अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है. दोनों टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में अभी तक एक बार भिड़ी हैं जहां पाकिस्तान की टीम विजयी रही है. यह भिड़ंत 209 वर्ल्ड कप में हुई थी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भारत में पहली बार वनडे में भिड़ेंगी.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी20 में 7 बार भिड़ी हैं
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार टकराई हैं जहां 4 बार पाकिस्तान विजयी रहा है वहीं 3 मैचों में अफगानिस्तान ने बाजी मारी है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया है.

Tags: ODI World Cup, PAK vs AFG

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *