हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया
पाकिस्तान की टीम 155 रन बनाकर पवेलियन लौट गई
करो मरो मैच में PAK ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली. सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. करो मरो मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 155 रन पर ढेर कर चौंकाया जरूर लेकिन बाद में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत की जरूरत थी जबकि बांग्लादेश को जीत के साथ साथ रन रेट भी बेहतर करना था.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश (PAK U19 vs BAN U19) के जबड़े से जीत छीन ली. सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. करो मरो मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 155 रन पर ढेर कर चौंकाया जरूर लेकिन बाद में पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत की जरूरत थी जबकि बांग्लादेश को जीत के साथ साथ रन रेट भी बेहतर करना था.
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी पर बड़ी बात बोल गए गौतम गंभीर, कहा- हमें उन्हें…
पाकिस्तान की टीम 155 रन पर हुई ढेर
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रन बनाए. साद बेग की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम 40.4 ओवर में पवेलियन लौट गई. 5 बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. अराफात मिन्हास ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली जबकि ओपनर शाहजैब खान ने 26 रन का योगदान दिया. शमइल हुसैन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं अहमद हसन 11 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से रोहित दुल्लाह बोरसन और शेख परवेज जिबन ने 4-4 विकेट चटकाए.
.
Tags: Bangladesh, Pakistan cricket team, U-19 WC, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 21:09 IST