नई दिल्ली. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की उम्मीद जगा ली है. पाकिस्तान ने मंगलवार को ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. बाबर आजम की अगुवाई में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने पहले बांग्लादेश को 204 रन पर समेटा. इसके बाद 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. इस जीत से पाकिस्तान के 6 अंक हो गए हैं. वह पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर आ गया है. बांग्लादेश की यह 7 मैच में छठी हार है.
आलोचना में घिरी पाकिस्तानी टीम के लिए बांग्लादेश पर जीत से उम्मीद की रोशनी मिल गई है. हालांकि, उसकी सारी उम्मीद ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड की हार से होकर गुजरती है. न्यूजीलैंड के अभी 3 मैच बाकी हैं. जबकि पाकिस्तान के 2 मैच ही बाकी हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी बाकी है. लेकिन पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों का मुकाबला बुधवार को ही होना है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत ले तो उसके पॉइंट टेबल में 10 अंक हो जाएंगे, जो पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड को हराए तो यह पाकिस्तान के लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा.
अगर न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से हारी तो उसके 7 मैच से 8 अंक रहेंगे. जबकि पाकिस्तान के 7 मैच से 6 अंक हैं. इसके बाद 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद पाकिस्तान से भी हार जाए तो सेमीफाइनल का समीकरण पूरी तरह खुल जाएगा. ऐसा होने पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के बराबर अंक हो जाएंगे.

World Cup Point Table
सेमीफाइनल के अगर-मगर के इस समीकरण में अफगानिस्तान भी शामिल है. अफगानिस्तान के अभी 6 अंक हैं और उसके 3 मैच भी बाकी हैं. अगर वह दो मैच भी जीत ले तो पाकिस्तान की उम्मीद टूट सकती है. हालांकि, अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. यानी अफगानिस्तान का रास्ता भी आसान नहीं है.
.
Tags: Fakhar zaman, New Zealand, Pakistan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:36 IST