नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड के सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद ने अगले दौर में जगह पक्का किया था. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की एक स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रेस थी. इसे न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के साथ लगभग खत्म कर दिया. पाकिस्तान की उम्मीद अब ना के बराबर बची है. नामुमकिन जैसा लक्ष्य हासिल करना होगा.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले पर पाक टीम की नजर थी. बाबर आजम को उम्मीद थी कि या तो बारिश मैच को खराब कर दे या फिर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे लेकिन दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ. ना तो बारिश आई और उल्टा न्यूजीलैंड ने 25 ओवर से पहले ही मैच खत्म कर दिया.
जीत हासिल करके भी बाहर होगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम आखिरी मुकाबले में भले ही इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर ले लेकिन वो जीत दर्ज नहीं कर पाएगी जो उसे सेमीफाइनल में पहुंचाए. न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर मिली एकतरफा जीत के बाद अब बाबर आजम की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रन से जीत हासिल करना होगा. अगर बाद में बल्लेबाजी आई तो उसे मैच को 2.4 ओवर में खत्म करना होगा. ऐसे में भले ही पाकिस्तान यहां जीत हासिल करने में कामयाब हो जाए लेकिन फिर भी समीकरण हल करना नामुमकिन ही होगा.
भारत से हार के बाद पाकिस्तान का बुरा हाल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने लगातार दो जीत से शुरुआत की थी. पहले मैच में नीदरलैंड्स और फिर श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. तीसरे मैच में बाबर आजम की टीम भारत के खिलाफ खेलने उतरा. टीम इंडिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को धोया और इसके बाद लगातार तीन मैच में उसे हार मिली. यहां से सारा समीकरण बिगड़ा और अब टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan vs New Zealand, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 20:07 IST