हाइलाइट्स
पाकिस्तान में नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा किया है.
शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
चुनावी नतीजों में शरीफ की पार्टी इमरान खान से पीछे है.
लाहौर. पाकिस्तान के चुनावी नतीजों (Pakistan Election Results) में इमरान खान (Imran khan) के समर्थक उम्मीदवारों से पिछड़ने के बावजूद नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने दावा किया कि पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने जीत की आधिकारिक घोषणा से पहले ही कहा कि ‘… मैं आज आपकी आंखों में रोशनी और चमक देख सकता हूं.’ नवाज शरीफ ने भी कहा है कि उनकी पार्टी निर्दलीय समेत सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि ‘हम आज हर किसी को इस घायल पाकिस्तान को फिर से बनाने के लिए और हमारे साथ बैठने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.’
पाकिस्तान चुनाव आयोग से घोषित नेशनल असेंबली के 226 नतीजों के मुताबिक इमरान खान की पार्टी के 90 निर्दलीय जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं पीएमएल-एन को 64, पीपीपी को 50, एमक्यूएम को 12, पीएमएल को 3, आईपीपी को 2, जेयूआई को 2 और पीएनएपीएफ को 1 सीट मिली है. नवाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को मौजूदा मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है. नवाज शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन इस देश की सबसे बड़ी पार्टी है, हमारा फर्ज है कि इस मुल्क को भंवर से निकाला जाए. हमारा ये फर्ज बनता है कि हम इस मुल्क को भंवर से निकालने की तदबीर करें. हम सब पार्टियो को मिले जन समर्थन को कबूल करते हैं. शरीफ ने कहा कि हमने किस तरह से पाकिस्तान को फाइनेंसियल मुश्किलात से निकाला, आपको मालूम है.
देश में 10 साल स्थिरता जरूरी
नवाज शरीफ ने कहा कि नतीजे अभी आ रहे हैं, वरना कल ही बात करने का इरादा था. 10 फीसदी नतीजे आए थे, तभी लोगों ने राय कायम करनी शुरू कर दी. सबको मिलकर एक अपना पॉजीटिव किरदार अदा करना है. पाकिस्तान को भंवर से निकालने की जिम्मेदारी सबकी है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को अगले 10 साल तक की स्टेबिलिटी चाहिए. जो लड़ाई के मूड में हैं, उनसे हम लड़ना नहीं चाहते हैं. पाकिस्तान इस वक्त लड़ाई बर्दाश्त नहीं कर सकता है. हम सबको मिल जुलकर पाकिस्तान को 21वीं सदी में लेकर जाना होगा.
![पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान से पिछड़ने के बावजूद नवाज शरीफ ने ठोका दावा, इस भरोसे की वजह कहीं ... पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान से पिछड़ने के बावजूद नवाज शरीफ ने ठोका दावा, इस भरोसे की वजह कहीं ...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
पाकिस्तान में बदहाली का खात्मा होगा
नवाज शरीफ ने कहा कि शाहबाज शरीफ की ड्यूटी लगाई है कि जरदारी से मुलाकात करें. मिलकर इस कश्ती को निकालने के लिए बातचीत करें, वो आज ही मुलाकात करेंगे. आप तक वो खबर पहुंचेगी. इस सारी कौम को बिजली का बिल अदा करते हुए कोई बोझ महसूस नहीं होना चाहिए, पेट्रोल खरीदते वक्त कोई बोझ नहीं महसूस नहीं होना चाहिए. पाकिस्तान में जनता के लिए बेहतरीन रोजगार होना चाहिए. पाकिस्तान में बदअमनी का खात्मा होगा, बेरोजगारी का खात्मा होगा, गरीब का चूल्हा जलेगा, कौम सुख की सांस लेगी.
.
Tags: Nawaz sharif, Pakistan Election, Pakistan news, Pakistan News Today
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 22:25 IST