पाकिस्तान: चीफ जस्टिस का छलका दर्द, बोले- 2 चीजों ने मुल्क को बर्बाद कर दिया

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने कहा कि ड्रग्स और एके-47 ने मुल्क को बर्बाद किया.
सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के कई अधिकारियों को इसके लिए नोटिस जारी किया.
सुप्रीम कोर्ट ने इन प्रतिबंधित हथियारों के लिए जारी किए गए लाइसेंस के बारे में जानकारी मांगी.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा (Chief Justice Qazi Faez Isa) ने अफसोस जताया कि ड्रग्स (Drugs) और कलाश्निकोव (Kalashnikov) राइफलों ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने देश से कलाश्निकोव राइफलों के कल्चर को खत्म करने पर जोर दिया. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के कई अधिकारियों को नोटिस जारी कर इन प्रतिबंधित हथियारों के लिए जारी किए गए लाइसेंस के बारे में जानकारी भी मांगी है. देश के टॉप जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ड्रग्स और कलाश्निकोव ने पाकिस्तान को तबाह कर दिया है. दुनिया भर में कहीं भी काले शीशे वाली बड़ी कारों में कोई कलाश्निकोव लेकर कोई नहीं जाता.

पाकिस्तान के ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक सुनवाई के दौरान जस्टिस फैज ईसा ने कहा कि उन्हें भी कलाश्निकोव राइफल का लाइसेंस हासिल करने की भी पेशकश की गई है. कलाश्निकोव राइफलें आमतौर पर एके-47 राइफल की सीरिज से जुड़े होने के कारण काफी मशहूर हैं. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने चोरी के आरोपी एक याचिकाकर्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की. याचिकाकर्ता पर एक नागरिक के घर में डकैती के बाद चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. डकैती में उनके हथियार भी चोरी हो गए थे.

चीफ जस्टिस ने एके-47 के लाइसेंस की जानकारी मांगी
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगते हुए पूछा कि देश भर में इन प्रतिबंधित हथियारों के कितने लाइसेंस जारी किए गए? आदेश की एक कॉपी भेजने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक सचिव और प्रांतीय गृह सचिवों, महानिरीक्षकों, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल और प्रांतीय महाधिवक्ता को भी नोटिस जारी किया. पाकिस्तान के सीजेपी ईसा ने अफसोस जताया कि पुलिस ने उस शख्स से लाइसेंस नहीं मांगा, जिसका हथियार चोरी हुआ था. ईसा ने कहा कि मालिक खुद कबूल कर रहा है कि दो कलाश्निकोव राइफलें, एक पिस्तौल और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए थे. चीफ जस्टिस ने फिर याचिकाकर्ता से पूछा कि उसे कलाश्निकोव कहां से मिला.

Explainer : ईरान ने पाकिस्तान पर हमला क्यों किया, फिर पाक ने पलटवार, दोनों देश खुद को दोस्त भी कहते हैं

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस फैज ईसा का छलका दर्द, बोले- इन 2 चीजों ने हमारे मुल्क को बर्बाद कर दिया

डरते हैं तो घर पर रहें
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने आइजी के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया, क्योंकि वे बिना सत्यापन के लाइसेंस दे रहे थे. उन्होंने टिप्पणी की कि हम सभी कलाश्निकोव और उनके लाइसेंस वापस करने के लिए आंतरिक सचिव को लिखेंगे. सीजेपी ईसा ने जोर देकर कहा कि इस्लामाबाद में घरों के बाहर गार्ड कलाश्निकोव लेकर खड़े रहते हैं और स्कूलों और बाजारों में लोगों को कलाश्निकोव के साथ खड़ा देखा जाता है, जबकि पुलिस कलाश्निकोव ले जाने वाले वाहनों पर काले शीशे वाले लोगों से पूछताछ करने की हिम्मत नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर आप डरते हैं तो घर पर रहें. वे लोगों को डराने और अपना असर दिखाने के लिए बाहर आते हैं.

Tags: AK-47 Rifle, Drugs case, Pakistan news, Pakistan News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *