पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल? पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त करने पर विचार कर रही PCB- रिपोर्ट

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल? पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त करने पर विचार कर रही PCB- रिपोर्ट

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में टॉप टीमों में शामिल होने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. 1992 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर सकी और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. पाकिस्तानी टीम के उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.  पाकिस्तान लीग स्टेज में खेले पांच से से केवल चार मैच ही जीत पाई. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग उठने लगी. वहीं मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया जाएगा. बता दें, विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते तो हाई प्रोफाइल इस्तीफे हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी कोचिंग स्टाफ को हटाने का फैसला किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि टीम निदेशक मिकी आर्थर भी हटाए जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ ने शीर्ष अधिकारियों के साथ इस पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान समेत कई शीर्ष पूर्व खिलाड़ी जका अशरफ से मुलाकात करेंगे.

आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद ही यह इस्तीफा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टी कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे. पुरुष टीम के साथ मोर्कल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सही समय पर उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी.

पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा. पाकिस्तान का अगला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है.” .

मोर्ने मोर्कल ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को कोचिंग दी, जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीता था. इसके अलावा उनके रहते ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में हराया था. पाकिस्तान ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. उन्होंने एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम को कोचिंग भी दी. पाकिस्तान ने विश्व कप में अपने निराशाजनक अभियान का अंत इंग्लैंड के हाथों 93 रनों से हार के साथ किया.

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को अपने नौ मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टीम को वनडे में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने का मौका था, लेकिन टीम उस मैच में भी हार गई.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: “किसी एक प्रारूप को छोड़ने की जरूरत ..” विश्व कप के बाद क्या कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस, कही ये बात

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के इस पहलू पर नहीं गई किसी की नजर, जानें ये दिलचस्प बात

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *