हाइलाइट्स
आमिर सोहेल ने ओपनर के तौर पर रोहित और कॉन्वे को रखा
विराट, हार्दिक,कुलदीप और बुमराह को भी दी जगह
पाकिस्तान से सिर्फ रिजवान भी इस टीम में जगह बना पाए
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने अपनी वर्ल्डकप इलेवन (World Cup XI) चुनी है. बाएं हाथ के इस पूर्व ओपनर की ओर से चुनी गई टीम में एशिया के सात खिलाड़ी शामिल हैं. सोहेल ने भारत के पांच और पाकिस्तान व बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी को अपनी वर्ल्डकप इलेवन में जगह दी है. उनकी ड्रीम इलेवन में भारत के रोहित शर्मा (Rohia Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) स्थान पाने में सफल रहे हैं. पाकिस्तान से केवल विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को सोहेल ने अपनी टीम में जगह दी है.
ओपनर के तौर पर सोहेल ने अपनी ड्रीम टीम में रोहित शर्मा के साथ न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को चुना है. उन्होंने कहा कि रोहित, विपक्षी गेंदबाजों पर डोमिनेट करते है जबकि कॉन्वे शुरू में थोड़ा संभलकर खेलने के बाद गेंदबाजों पर अटैक करते हैं.यह लेफ्ट हैंड और राइट हैंड का कांबिनेशन होगा. आमिर ने नंबर तीन पर विराट कोहली को चुनते हुए कहा कि विराट के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं कि किस बेस पर उन्हें चुना जा रहा है. नंबर चार पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, उनकी पसंद बने हैं. आमिर के अनुसार, केन न केवल स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं और खराब शुरुआत की स्थिति में टीम को संभाल भी सकते हैं.
Video: बाबर के भाई बोले,पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सारे मैच हार जाए,फिर इन सबकी..
नंबर पांच और विकेटकीपर के तौर पर सोहेल की पसंद पाकिस्तान के मो.रिजवान बने हैं.उन्होंने कहा कि रिजवान कंसिस्टेंट और बिजी प्लेयर हैं. नंबर छह पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अपनी टीम में रखा है जबकि नंबर सात पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उनकी टीम में हैं. हार्दिक के बारे में सोहेल ने कहा कि वे बॉलिंग और बैटिंग-दोनों में तगड़े हैं. आठवें नंबर पर कुलदीप यादव को सोहेल ने अपनी पसंद बताया है.
केएल राहुल WC 2023 में कर रहे कमाल, बड़ी उपलब्धि की ओर किसी का ध्यान नहीं
खालिस तेज गेंदबाज के तौर पर आमिर सोहेल ने भारत के जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड के मेट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन उनकी टीम में हैं. हेनरी के बारे में सोहेल ने कहा कि इस वर्ल्डकप में उन्होंने कमाल की बॉलिंग की है, वे एंगल क्रिएट करके बैटर को परेशान करते हैं. फर्ग्यूसन को मैं इसलिए चुनूंगा क्योंकि वे अच्छी गति से बॉलिंग करते हैं और मिडिल ओवर्स में सटीक बाउंसर्स करके बैटरों में खौफ पैदा करते हैं.
वर्ल्डकप 2023 में दोहराया जाएगा 2015 और 2019 का इतिहास!, जानें कैसे?
आमिर सोहेल की वर्ल्डकप XI: रोहित शर्मा, डेवोन कॉन्वे, विराट कोहली, केन विलियमसन, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मेट हेनरी और फर्ग्यूसन.
.
Tags: Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 20:11 IST