पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर नहीं लगा सके शतक तो खुश हुए वीरेंद्र सहवाग, बोले- अच्छा हुआ…

नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे क्रिकेटर्स को कौन नहीं जानता है. दोनों ही खिलाड़ी मैदान में विरोधी टीमों के गेंदबाजों की पिटाई करने के लिए जाने जाते थे. हालांकि, दोनों अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों ने 93 वनडे पारियों में 42.13 की औसत से 3,919 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतकीय साझेदारियां और 18 अर्धशतक शामिल हैं. सहवाग ने एक मजेदार घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि एक बार सचिन पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाने से चूक गए थे. तो मैं खुश हुआ था.

एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 के विश्व कप में हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को याद करते हुए कहा कि, “सचिन तेंदुकलर पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी नहीं लगा सके थे. वह जब डगआउट में आए तो मैं हंस रहा था. उन्होंने मुझसे कहा मुझे पता है तू क्यों हंस रहा है. मैंने पूछा क्यों? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, तुम सोच रहे होगे कि मैं शतक के पहले आउट हो जाउ. क्योंकि मैं शतक बना दूंगा तो हम हार जाएंगे. मैंने उनसे कहा आप मेरे दिल की बात कैसे समझ जाते हो. आपने दो सेंचुरी लगाई. उसमें से हम एक हार गए और एक टाई हो गया. अच्छा हुआ आपने सेंचुरी नहीं लगाई.” बता दें कि सचिन ने उस मैच में 115 गेंदों में 85 रन मारे थे.

कभी ढाबे पर होती थी बेइज्जती, अब है टीम इंडिया का सबसे इंपोर्टेंट प्लेयर, 90 करोड़ से ज्यादा की है नेटवर्थ

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी ने कई सालों तक विरोधी टीम को परेशान किया है. 2003 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में सचिन और सहवाग ही भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे. 2003 में भारत वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था तो वहीं, 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की थी. भारत को वर्ल्ड कप जिताने में सचिन-सहवाग की जोड़ी ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 के दौरान भारत को सिर्फ एक हार सामना करना पड़ा था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार परफॉर्म किया था. सचिन तेंदुलकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. सचिन ने 9 मैचों में 482 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. वही वीरेंद्र सहवाग ने 8 मैच में 380 रन ठोके थे. एक शतक भी लगाया था.

Tags: India Vs Pakistan, Sachin tendulkar, Virender sehwag, World Cup 2011



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *