पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा बनाएंगे खास रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास भी एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। वह एक विकेट लेते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इस मामले में वह टीम इंडिया के ही पूर्व खिलाड़ी को पीछे छोड़ देंगे।

एशिया कप में भारत के टॉप विकेट टेकर बनने का मौका

दरअसल, आज के मुकाबले में रवींद्र जडेजा के पास एशिया कप में भारत के टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है। वह इस उपलब्धि से महज एक विकेट दूर हैं। रवींद्र जडेजा के एशिया कप में 22 विकेट हैं, इस मामले में वह फिलहाल इरफान पठान के साथ है, ऐसे में रवींद्र जडेजा एक विकेट लेते ही इरफान पठान को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे। रवींद्र जडेजा के भी एशिया कप में 22 विकेट हैं।

एशिया कप में भारत के टॉप विकेट टेकर

  • इरफान पठान 22 विकेट
  • रवींद्र जडेजा 22 विकेट
  • सचिन तेंदुलकर 17 विकेट

200 विकेट से तीन विकेट दूर

वहीं रवींद्र जडेजा वनडे में 200 विकेट से भी महज तीन विकेट दूर हैं। फिलहाल जडेजा के वनडे में 197 विकेट हैं। अगर जडेजा तीन विकेट लेते हैं तो भारत की तरफ से वनडे में 200 विकेट लेने वाले 6वें गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से अब तक वनडे में कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और अजित अगरकर ही वनडे में 200 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

ये भी देखें: ASIA CUP 2023: Virat Kohli ने Sri lanka के खिलाड़ियों को दिए क्रिकेट के टिप्स, देखिए किसने दिया बैट

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *