पाकिस्तान के अरशद नदीम जूझ रहे हैं नए भाले के लिए, पेरिस 2024 ओलंपिक में एकमात्र पदक के दावेदार

आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक में पाकिस्तान की एकमात्र पदक उम्मीद अरशद नदीम ने गुरुवार को कहा कि वह कई साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नया भाला नहीं खरीद सके हैं। नदीम ने हाल ही में कोहनी की समस्या से निजात पाने के लिये सर्जरी कराई थी। उन्होंने कहा कि उनके पास एक ही भाला है जिसका वह सात आठ साल से इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब ऐसा मुकाम आ गया है कि भाला क्षतिग्रस्त हो गया है और मैने राष्ट्रीय महासंघ तथा अपने कोच से पेरिस ओलंपिक से पहले इसका कुछ करने के लिये कहा है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2015 में जब खेलना शुरू किया था, तब यह भाला लिया था।’’
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन नदीम ने घुटने की परेशानी के कारण पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग नहीं लिया था।
उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक में पदक जीतने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास उचित उपकरण और अभ्यास सुविधायें होनी चाहिये।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि टोयोटा कार निर्माता कंपनी से प्रायोजन करार के बाद अब उनकी दिक्कतें कम होंगी।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं ओलंपिक से दो महीने पहले दक्षिण अफ्रीका जाकर अभ्यास करूंगा। ओलंपिक से पहले मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धायें खेलना चाहता हूं।’’

नदीम ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में 90 . 18 मीटर का थ्रो लगाकर नये रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता था। पाकिस्तान ने 60 साल बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
इस बीच पाकिस्तान अमैच्योर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अकरम साही ने सिलसिलेवार विवादों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *