पाकिस्तान का शर्मनाक सरेंडर, खाता खोलने को तरसे बैटर, जोश ने किया डब्बा गोल

नई दिल्ली. पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में लीड लेने की खुशी तब काफूर हो गई, जब उसके बैटर्स ने दूसरी पारी में बुरी तरह सरेंडर कर दिया. जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियन अटैक की अगुवाई की और 4 पाकिस्तान बैटर्स को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया ने इस काउंटर अटैक से सिडनी टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में पाकिस्तान के 4 बैटर खाता भी नहीं खोल सके.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है. सीरीज का फैसला हो चुकने के कारण पाकिस्तान के लिए यह मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई बन गया है. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान यह लड़ाई भी हार जाएगा.

पाकिस्तान को पहली पारी में मिली 14 रन की बढ़त
सिडनी में 3 जनवरी से खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 313 रन बनाए. इसके बाद उसने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 299 के स्कोर पर समेट दिया. इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी में 14 रन की बढ़त मिली, जो बड़ी भले नहीं थी, लेकिन हौसला बढ़ाने वाली जरूर थी.
उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी. उसके फैंस को जीत की उम्मीद जग चुकी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पाकिस्तानी बैटर्स की हालत खराब कर दी.

0 के स्कोर पर गंवाया पहला विकेट
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. ओपनर अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद तो आयाराम गयाराम का नजारा देखने को मिला. ओपनर अब्दुल्ला शफीक की तरह तीसरे नंबर पर आए कप्तान शान मसूद भी खाता नहीं खोल सके. डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे सैम अयूब (33) ने बाबर आजम (23) के साथ मिलकर पारी संभालने की नाकाम कोशिश की. ये दोनों भी अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके. सउद शकील 2 रन बनाकर चलते बने तो साजिद खान और आगा सलमान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इस तरह तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 68 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है. इन 7 विकेट में से 4 जोश हेजलवुड ने लिए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब बस एक ही उम्मीद दिख रही है कि क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल हैं. इन दोनों ही बैटर्स ने पहली पारी में धमाकेदार पारियां खेली थीं. रिजवान ने 88 रन तो जमाल ने 82 रन बनाए थे. पाकिस्तान के क्रिकेटफैंस अब उम्मीद कर रहे होंगे कि रिजवान और जमाल एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग कर पाकिस्तान को मुकाबले में लौटा दें. फिलहाल पाकिस्तान के पास 84 रन की लीड है.

Tags: Australia, Josh Hazlewood, Pakistan, Pakistan vs australia

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *