पाकिस्तान इलेक्शन में 6.5 लाख जवान तैनात, बड़ा सवाल- क्या रोक पाएंगे हिंसा

हाइलाइट्स

पाकिस्तान में चुनाव से पहले लगातार बम धमाके हो रहे.
पाकिस्तान में आम चुनाव को सुरक्षा देने के लिए प्रशासन ने 6.5 लाख जवानों को तैनात किया.
इस बीच आज आतंकवादियों ने चार जगहों पर हमले किए.

इस्लामाबाद. लगातार हो रहे बम धमाकों के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव को सुरक्षा देने के लिए पाकिस्तानी प्रशासन ने फौजी और अन्य सुरक्षा बलों के लगभग 6 लाख जवानों को पूरे पाकिस्तान में तैनात किया है. इस बीच आज आतंकवादियों ने चार जगहों पर हमले किए. जिसमें लगभग 24 लोग मारे गए और अनेकों घायल हो गए. इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार की कार पर बम से हमला किया गया, जबकि आतंकवादी संगठन लश्कर के राजनीतिक चुनाव अभियान कार्यालय को भी निशाना बनाया गया. गौरतलब है कि पाकिस्तान में गुरुवार की सुबह से मतदान शुरू होगा.

हिंसा की तमाम घटनाओं के बीच पाकिस्तानी प्रशासन ने दावा किया है कि उसके फौजी और अन्य सुरक्षा बलों के लगभग 6 लाख जवान और अधिकारी पूरे पाकिस्तान में तैनात किए गए हैं. इनमें चार लाख 65 हजार से ज्यादा स्थानीय पुलिस और नागरिक सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इनमें से एक लाख 7 हजार कर्मी त्वरित कार्रवाई के लिए तैनात रहेंगे. विशेष रूप से पंजाब में चुनावी सुरक्षा के लिए 216000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सिंध में 1 लाख 11 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. आतंकवादी घटनाओं का निशान रहे खैबर पख्तूनवा में 92000 और बलूचिस्तान में लगभग 47000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

पेशावर शहर में कुल 1280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 577 अति संवेदनशील, 655 संवेदनशील और 48 सामान्य मतदान केंद्र हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 2 हजार 885 अधिकारी, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 2 हजार 620 अधिकारी तैनात रहेंगे. सामान्य मतदान केंद्रों पर 144 पदाधिकारी तैनात रहेंगे. एक हजार 170 महिला पुलिसकर्मियों की भी नियुक्ति की जाएगी. पेशावर की 5 राष्ट्रीय और 13 प्रांतीय सीटों पर चुनाव होंगे. पुलिस ने 695 पुरुष, 543 महिला एवं 42 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं.

Pakistan Blast: पाकिस्‍तान में चुनाव से एक दिन पहले 2 बड़े धमाके, अब तक 26 की मौत

पाकिस्तान इलेक्शन में 6.5 लाख जवान तैनात, सबसे बड़ा सवाल- क्या रोक पाएंगे आतंकी हिंसा

पुलिस की इन तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आतंकवादियों ने राजनीतिक पार्टियों पर जोरदार हमले किए. मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक से भी धमाके में लगभग डेढ़ दर्जन लोग मारे गए. जबकि एक अन्य घटना में 6 लोग मारे गए. इसके साथ ही निचले वजीरिस्तान के संसदीय क्षेत्र 110 से इमरान खान की पार्टी तहरीक- ए- इंसाफ के संसदीय उम्मीदवार नसीरूल्लाह वजीर की कार पर बम से हमला किया गया. इस बम धमाके में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा आतंकवादी संगठन लश्कर के राजनीतिक मुखोटे वाली पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के चुनाव अभियान कार्यालय को भी सिंध के जमशेरो जिले में दहशतगर्दो ने अपना निशाना बनाया. माना जा रहा है कि चुनाव होने तक भारी हिंसा हो सकती है.

Tags: Army, Pakistan Election, Terrorist attack

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *