हाइलाइट्स
शोएब बशीर को वीजा संबंधी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था
बशीर ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया
पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज ने टेस्ट करियर का पहला विकेट रोहित के रूप में हासिल किया
नई दिल्ली. इंग्लैंड के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर के लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने शुक्रवार को विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. बशीर ने रोहित के विकेट को स्पेशल बताते हुए कहा है कि वह इसे ताउम्र याद रखेंगे. बशीर वही खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत आने में थोड़ी देरी हुई थी, क्योंकि उन्हें वीजा देर से मिला. हालांकि बशीर अब इस बात को भूल चुके हैं और भारत में अब गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं. वह रोहित जैसे वर्ल्ड क्लास बैटर का विकेट लेकर बहुत खुश हैं.
पाकिस्तानी मूल के शोएब बशीर (Shoaib Bashir) वीजा में देरी के कारण सीरीज के शुरुआती मैच के लिए अबुधाबी से हैदराबाद इंग्लैंड टीम के साथ नहीं आ सके. वह हैदराबाद टेस्ट के बीच में टीम से जुड़े. इस 6 फुट 4 इंच लंबे ऑफ स्पिनर ने केवल छह प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी के वीडियो क्लिप देखकर उन्हें टीम में चुना. वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे जिन्होंने 28 ओवर में 100 रन देकर 2 विकेट झटके.
‘पिछले तीन वर्षों में कई चीजों से गुजरा हूं’
बशीर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मेरे लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. पिछले दो तीन वर्षों में मैं जितनी चीजों से गुजरा हूं, उसने इसे और खास बना दिया. रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट लेना शानदार लग रहा है. वह बेहतरीन खिलाड़ी है, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है और स्पिन खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी हैं.’
‘मुझे पता था की वीजा मिल जाएगा’
शोएब बशीर ने वीजा संबंधी दिक्कत के बारे में कहा, ‘मुझे पता था कि मुझे वीजा मिल जाएगा.थोड़ी परेशानी हुई लेकिन हम यहां खेल रहे हैं और मैंने अपना डेब्यू कर लिया है. बस यही मायने रखता है. मैं जानता था कि यह ठीक हो जाएगा जिसके लिए ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का शुक्रिया, जिन्होंने इसे जल्दी सुलझाया.’ भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 179 रन पर नाबार हैं जबकि दूसरे छोर पर आर अश्विन उनका साथ निभा रहे हैं. जायसवाल शतक को डबल सेंचुरी में बदलना चाहते हैं.
.
Tags: IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 20:09 IST