अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के फाउंडेशन डे पर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स मर्यादा भूल गए. शिक्षा के मंदिर में डीजे पर भोजपुरी और फूहड़ गाने बजाए गए और छात्र-छात्राएं इसपर जमकर थिरकते दिखे. स्थापना दिवस पर झांकी के बाद कॉमर्स फैकल्टी के बाहर ऐसी तस्वीर दिखी, जहां से गुजरने वाले लोग इस गाने पर स्टूडेंट्स को झूमते देख दंग रह गए.
करीब 15 से 20 मिनट तक ऐसे फूहड़ गानों की बहार कैम्पस में चली और विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े लोग इससे बेखबर रहे. महामना बगिया में फूहड़ गानों पर स्टूडेंट्स का ये डांस विश्वविद्यालय के मर्यादा को भी तार-तार करता रहा. पांडेय जी का बेटा हूं…., चोली खोले ना हमार राजा जी…जैसे कई भोजपुरी गाने बजते रहे.
डीन से मांगेंगे जवाब
वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने इस मामले में फैकल्टी के डीन से जानकारी लेने के बात कही है. उन्होंने बताया कि ऐसे तो विश्वविद्यालय में इसके लिए कोई गाइडलाइंस नहीं है. लेकिन यदि कैम्पस में बसंत पंचमी और स्थापना दिवस के अवसर पर भोजपुरी और फूहड़ गाने डीजे पर कैम्पस में बजाए जा रहे है, तो ये पूरी तरह से गलत है और विश्वविद्यालय के मर्यादा के लिए भी ठीक नहीं है.
महामना के मूल्यों के खिलाफ
वहीं इस मामले में बीएचयू के शोध छात्र पतंजलि पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थापना दिवस पर इस तरह के गाने महामना के मूल्यों के विपरीत हैं और यह विश्वविद्यालय में शोभा भी नहीं देता है.
.
Tags: Bhojpuri Song, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 18:15 IST