पांच राज्यों के Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार

पांच राज्यों के Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत के आसार

Assembly Elections 2023 Exit Poll: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे.

NDTV Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल (NDTV Exit Poll 2023) के नतीजे जारी किए जा रहे है. एग्जिट पोल के जरिए अनुमान लगाया जाएगा कि इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने के आसार हैं? मध्य प्रदेश में कमलनाथ बाजी मारेंगे या कमल की सरकार बनेगी, इसका अंदाजा लगाया जाएगा. राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज… तेलंगाना और मिजोरम में सत्ता किसके पास जा सकती है, इसका भी अनुमान इन एक्जिट पोल के जरिए लगाया जाएगा.

NDTV लाइव टीवी

NDTV वेबसाइट

NDTV यू-ट्यूब चैनल

 

राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
राजस्थान में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-122 सीटें, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने की बात कही गई है.

मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में भी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में जन की बात के एक्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102 से 125 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने के आसार बताए गए हैं.

टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में टीवी9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रेट के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें और बीएसपी+ को कोई सीट ना मिलने का अनुमान जताया गया है.

रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल रही सबसे ज्यादा सीटें
मध्य प्रदेश में रिपब्लिक टीवी- मैटराइज के एक्जिट पोल के मुताबिक- बीजेपी को 118-130 सीटें, कांग्रेस को 97-107 सीटें और बीएसपी+ को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान

 मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.

मिजोरम में हैं 40 विधानसभा सीटे, 78.04 फ़ीसदी हुआ था मतदान

 मिज़ोरम में सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.  मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 78.04 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.  मिज़ोरम में फिलहाल मिज़ो नेशनल फ़्रंट (MNF) की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री जोरमथंगा हैं.  मिज़ोरम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 21 सीटों पर जीत हासिल करना ज़रूरी है.

कुछ ही पलों में जारी होंगे एक्जिट पोल
पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है, इसके अनुमान को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के एक्जिट पोल कुछ ही देर में एनडीटीवी पर देखें.

एग्जिट पोल की शुरुआत कब और कैसे हुई?

एग्जिट पोल की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. जॉर्ज गैलप और क्लॉड रोबिंसन ने अमेरिकी सरकार के कामकाज पर लोगों की राय जानने के लिए ये सर्वे किया था. भारत में एग्जिट पोल की शुरुआत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन (IIPU) के तत्कालीन प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने की थी. 

एग्जिट पोल क्या होता है?

एग्जिट पोल… एक तरह से चुनावी सर्वे होता है. मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे वोटिंग को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *