रामकुमार नायक/महासमुंद. क्या आप भी ऐसी जगह घूमने की कल्पना करते हैं, जहां आपको सुबह उठते ही सूर्योदय का खूबसूरत नजारा देखने को मिल सके या ठंडी ताजी हवा आपका मूड फ्रेश कर दे. पक्षियों का शोर और हरियाली आपको गांव में रहने का एहसास दिला दें. अगर हां, तो चलिए फिर आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसे जगह के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आपको यकीनन इन सभी का एहसास एक साथ मिल जाएगा.
महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 92 किमी. और 135 किमी. दूर बारनवापारा मार्ग पर चारों ओर पहाड़ी और सुन्दर हरियाली से घिरा बहुत ही सुन्दर स्थान देवहिल्स पर्यटन स्थल है. यहां आकर आपको अपना वेकेशन किसी लग्जरी जगह से कम नहीं लगेगा. इस स्थान पर पहुंचने से पहले आपको सड़क के दोनों ओर बांस का जंगल दिखाई देगा. थोड़ी दूर और जाने के बाद बांस ऊपर से एक दूसरे को छूने लगते हैं. ऐसा लगता है मानो आपके स्वागत के लिए प्रकृति ने हरे-हरे बांस की सुरंग बना दी है.
वेज और नॉनवेज दोनों तरह का मिलेगा फूड
इस तरह टेढ़े-मेढ़े रास्ते को पार करते हुए आप जब यहां पहुंचेंगे तो अंतिम छोर पर एक गांव है अचानकपुर और इसी गांव के पहले पहाड़ी पर यह देवहिल्स बसा हुआ है. पर्यटन विभाग द्वारा यहां आठ परिवार के रहने योग्य यानी आठ कमरों का सुंदर रिसोर्ट बनाया गया है. नामिनल चार्ज पर आपको यहां रहने के लिए कमरा उपलब्ध है. इसके अलावा यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की भोजन की व्यवस्था है. सबसे अच्छी बात है कि इस पूरे रिसोर्ट का संचालन गांव की समिति करती है. खेती के अलावा गांव के लोगों का यह दूसरा आय का जरिया भी है.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 11:53 IST