पहाड़ों पर सुकून और खूबसूरती का मजा बढ़ाएगी Royal Enfield की बाइक

Royal Enfield: सबकी चहेती कंपनी Royal Enfield ने एक धांसू नई बाइक तैयार की है। बाइक लवर्स इस बाइक का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसका लुक किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है। इसे खास पहाड़ों व ऊंचे रास्तों पर चलाने के लए तैयार किया गया है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं नई Royal Enfield Himalayan 450 की।

नवंबर 2023 में होगी लॉन्च

अनुमान है कि यह बाइक त्यौहारी सीजन में नवंबर 2023 में लॉन्च हो जाएगी। कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है, जो इसे हाई पावर बाइक बनाता है। धाकड़ ट्रांसमिशन इसे स्मूथ व खराब रास्तों पर चलने के लिए हाई टॉर्क देता है। यह न्यू जेनरेशन बाइक फ्यूचरिस्टिक लुक्स देती है।

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक

इस दमदार बाइक में 451.65 cc का धाकड़ पेट्रोल इंजन मिलता है। इस जानदार बाइक में 39.47 bhp की पावर मिलती है, जो इसे इस सेगमेंट की अन्य बाइकों से अलग बनाती है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

एलईडी लाइट और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Royal Enfield Himalayan 450 में पहली बार कंपनी लिक्विड-कूल्ड इंजन दे रही है। जिससे यह बाइक लॉन्ग रूट पर चलाने के लिए जबरदस्त है। यह जल्दी से गर्म हीं होगी। ऊंचे रास्तों पर लगातार हाई पावर जेनरेट करेगी। इस बाइक में एलईडी लाइट और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

अट्रैक्टिव 21 इंच के स्पोक व्हील

फिलहाल इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है। आरामदायक सफर के लिए इसमें यूएसडी फोर्क दिए गए हैं। इसमें करीब 37 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। बाइक में अट्रैक्टिव 21 इंच के स्पोक व्हील दिए जाएंगे। यह बेहद स्टाइलिश मोटरसाइकिल है।

BMW G 310 GS और Yezdi Adventure  से मुकाबला

अनुमान है कि यह बाइक शुरुआती कीमत 2.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बाजार में यह बाइक KTM 390 Adventure X, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure  से मुकाबला करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *