सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही राम लला को मिला 3 करोड़17 लाख का चढ़ावा,, भगवान राम लला के प्रति लोगों ने किया समर्पित,, प्राण प्रतिष्ठा के दिन खोले गए थे राम लला के मंदिर के परिषर में 10 दान काउंटर,, राम भक्तों प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ऑनलाइन भी भेज रामलला को दान,, 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा राम भक्तों ने रामलाल का किया दर्शन,, 2 लाख से ज्यादा आज भी रामलला के भक्तों ने लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी
.
Tags: Ayodhya, Ram Mandir, Ram Temple
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 21:06 IST