हाइलाइट्स
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का निकाह साल 2010 में हुआ था. दोनों का एक बेटा भी है.
शोएब मलिक इससे पहले भी एक निकाह कर चुके थे. सानिया से तलाक लेने के बाद उन्होंने तीसरा निकाह किया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद से ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza Divorce) भी चर्चा में हैं. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि मलिक से शादी के वक्त पर उन्हें भारत में काफी ट्रोल किया गया था. उन्होंने किसी की परवाह किए बिना सभी आलोचनाओं को सुनते हुए मलिक से निकाह किया. इस प्यार का सिला उन्हें मलिक ने तीसरी शादी कर दिया. पाक क्रिकेटर ने निकाह से कुछ महीने पहले ही सानिया को तलाक दे दिया था. इसी बीच पाक के एक एंकर का वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो हल्के फुल्के अंदाज में शोएब और सना की नजदीकियों को लेकर सानिया मिर्जा को आगाह करने की बात कह रहे हैं.
शोएब मलिक और सना जावेद ने पहली बार पाकिस्तानी रियलिटी टीवी शो, ‘जीतो पाकिस्तान’ में स्क्रीन स्पेस साझा किया था. यह एक गेम शो था और इसमें भाग लेने के लिए दोनों काफी खुश और उत्साहित लग रहे थे. दोनों ने शो में अपनी चंचल नोक-झोंक से भी काफी ध्यान आकर्षित किया था और उनकी केमिस्ट्री को व्यापक रूप से सराहा गया. अब, एक साल भी नहीं हुआ है, यह जोड़ी शादी के बंधन में बंध गया . ऐसा माना जा रहा है कि शो की शूटिंग के दौरान ही शोएब मलिक और सना जावेद के बीच नजदीकियां बढ़ी, जो प्यार में बदल गई.
यह भी पढ़ें:- Ram Mandir News: भगवान राम के नाम पर चल रही थी ऐसी लूट, हाईकोर्ट पहुंचा खादी भंडार, तब लगी रोक

पहले आगाह किया था
रियलिटी टीवी शो, टाइम आउट विद अहसान खान में पाकिस्तानी एंकर वसीम बादामी ने साल 2021 में हल्के फुल्के अंदाज में शोएब और सना की नजदीकियों पर सानिया को आगाह किया था. उन्होंने शो के दौरान कहा था, “मैं भाभी (सानिया) से सिर्फ यह जांचने के लिए कहूंगा कि क्या शोएब ‘जीतो पाकिस्तान’ के लिए यहां आए थे या उन्होंने कुछ दिल भी जीते थे…कृपया, आपको इसकी जांच करनी चाहिए.” तब हल्के फुल्के अंदाज में किया गया कमेंट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
.
Tags: International news, Pakistan news, Sania mirza, Shoaib Malik, World news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 18:32 IST