ग्वालियर. ग्वालियर शहर की गोला का मंदिर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है. करीब चार महीने तक युवती का पति धर्मेंद्र शर्मा अपने दो दोस्तों हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी के साथ मिलकर उसका दैहिक शोषण करता रहा. 22 साल की यह युवती ग्राम पुट्टी थाना पिछोर की रहने वाली है. गांव के ही धर्मेंद्र शर्मा से उसकी दोस्ती थी. धर्मेंद्र उसे शादी का झांसा देकर भोपाल ले गया था. यहां 15 अप्रैल को उसने भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में युवती से दिखावटी शादी कर ली थी.
इसके बाद धर्मेंद्र शर्मा गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति विहार किराए का कमरा लेकर रहने लगा. यहां उसके घर दोस्तों का निरंतर आना जाना लगा रहता था. कुछ दिनों बाद में धर्मेंद्र ने अपने दोस्तों हेमंत तिवारी और भूरा पचौरी से भी युवती का दैहिक शोषण करवाया. किसी तरह अपने गांव लौटकर युवती ने पिछोर थाने में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया. मामला चूंकि ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति विहार से जुड़ा हुआ था, इसलिए पिछोर पुलिस ने सावधानी बरती. पिछोर पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई के लिए इस केस को गोला का मंदिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. धर्मेंद्र युवती को जान से मारने की धमकी भी देता था.
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने इस मामले में लड़की का मेडिकल कराने के बाद सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही धर्मेंद्र द्वारा भोपाल के आर्य समाज मंदिर में की गई शादी की वैधानिकता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने 2 साल पहले ग्वालियर के मामले में आर्य समाज द्वारा कराई जाने वाली शादियों पर तमाम शर्तें लगाई थीं. इसके चलते अब बिना माता-पिता को सूचना दिए शादी नहीं हो सकती है.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 10:24 IST