छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बेटे नकुलनाथ और कई विधायकों सहित कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस बीच खबर है कि कमलनाथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. उसके बाद ही वे कोई फैसला करेंगे. दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी लगातार ईडी, सीबीआई और आईटी का दबाव बनाती है. जो दबाव सब पर है, वह कमलनाथ पर भी है. मुझे नहीं लगता कि कमलनाथ दबाव में आएंगे. वे हमेशा कांग्रेस में रहे हैं आगे भी रहेंगे. कांग्रेस की लगातार कमलनाथ से चर्चा हो रही है.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कल यानी 17 फरवरी को कहा था कि मेरी कल रात (16 फरवरी) को कमलनाथ से बातचीत हुई है. वो छिंदवाड़ा में हैं. जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत नेहरू गांधी परिवार के साथ की हो, उनके पीछे, उनके साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी हो, उसने उस वक्त पार्टी का साथ दिया हो जब जनता पार्टी औक केन्द्र सरकार इंदिरा को जेल भेज रही थी, क्या आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह आदमी गांधी परिवार को छोड़कर जाएगा.
कांग्रेस ने बनाई छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट
इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पिछले 5 साल में पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट बनाई है. कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी में जाने वाले 62 नेताओं में सिर्फ 7 नेता ही चमके हैं. बाकी 55 नेताओं का करियर वहां जाकर खत्म हो गया. कांग्रेस ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट सरीखे नेता ही बीजेपी में चमके हैं. जबकि, दर्जनों पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्षों की राजनीति पार्टी बदलने से खत्म हो गई.
कांग्रेस के इस नेता ने लिखा- जय श्रीराम
कमलनाथ के बेहद करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जय श्रीराम लिख दिया है. उन्होंने 17 फरवरी को न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा था कि पार्टी में मान-सम्मान, स्वाभिमान की बात है. अभी ये सिर्फ चर्चा का दौर है कि कमलनाथ, नकुलनाथ बीजेपी पार्टी जॉइन कर रहे हैं. लेकिन, चर्चा के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने इशारों कह दिया कि जल्द ही दोनों नेता बीजेपी पार्टी में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा सज्जन सिंह वर्मा भी बीजेपी पार्टी जॉइन कर सकते हैं. उन्होंने कहा जहां हमारे नेता कमलनाथ जाएंगे वहां मैं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष कमान में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा.
.
Tags: Ayodhya News, Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 14:29 IST