पहले मां ने छोड़ा साथ… अब पिता का उठा साया, दुनिया में अकेली रह गई 6 साल…

मोहित शर्मा/करौली. कहते हैं कि एक बच्चे का उसके माता-पिता से बड़ा और गहरा इस दुनिया में और कोई रिश्ता नहीं होता. इस सबके बावजूद राजस्थान के करौली में 6 साल की एक मासूम बच्ची से किस्मत ने एक ऐसा घिनौना खेल खेला है. जिसे सुन और पढ़ कर एक बार तो हर व्यक्ति का दिल न केवल पसीज पड़ेगा बल्कि आंसू भी छलक पड़ेंगे. जी हां, यहां एक मासूम बच्ची के सिर से छोटी सी उम्र में ही माता-पिता दोनों का ही साया उठ चुका है. माता-पिता दोनों की अचानक मौत के बाद अब इस दुनिया में इस मासूम बच्ची का कोई भी नहीं बचा है.

लक्ष्मी नाम की इस मासूम बेटी की कहानी इतनी दर्दनाक और दुख से भरी है कि एक बार तो पूरा गांव मानों सदमे में डूब सा गया. जब लक्ष्मी की उम्र 3 साल थी उस वक्त उसकी मां ने अचानक उसका साथ छोड़ दिया और अब पिता ने भी अचानक बीमार और हृदय गति रुक जाने से उसका साथ छोड़ दिया है. पिता के साथ छोड़ने के बाद लक्ष्मी का इस दुनिया में कोई भी नहीं बचा है. 6 साल की ये बच्ची अभी इतनी मासूम है कि उसे इस बात की खनक तक नहीं है कि उसने अपने माता-पिता दोनों को ही ‘खो’ दिया है.

पिता का साथ भी छूटा
6 साल की लक्ष्मी सैनी नाम की यह बच्ची करौली के कोटे-महोली गांव की निवासी है. मासूम बच्ची के दूर के परिजन नेमीचंद कुशवाहा ने बताया कि हमारे परिवार में 3 फरवरी के दिन इतनी दर्दनाक घटना हुई कि जिसने पूरे परिवार को ऐसे दुख में डाल दिया, जिससे फिलहाल तो उभर पाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि दिलीप सैनी उम्र 32 साल मेरे ताऊ जी का लड़का था. जो कि तेलंगाना हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था. 3 फरवरी की रात हमें हैदराबाद से फोन आया कि दिलीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और वह अस्पताल में भर्ती है. इसके थोड़ी देर बाद ही हमारे पास दूसरी कॉल आई तो पता लगा कि दिलीप की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. दिलीप की मौत के बाद उसकी इकलौती 6 साल की बच्ची इस दुनिया में बिल्कुल अकेली रह गई है. जिसे अभी ना तो दुनियादारी ज्ञान है ना ही उसे अभी है यह पता है कि उसके माता-पिता ने जीवन भर के लिए उसका साथ छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- रंजीत और इन तोतों की दोस्ती को देख… भूल जाएंगे आरिफ-सारस को, घर को बनाया दिया पक्षी हाउस, देखें Video

युवाओं ने की मदद की अपील
कुशवाहा ने बताया कि 4 साल पहले लक्ष्मी की मां ने 2020 में उसका साथ छोड़ दिया और अब उसके पिता का भी हाथ लक्ष्मी के सिर से उठ चुका है. नेमीचंद ने बताया कि अब इस दुनिया में यह 6 साल की बच्ची पूरी तरह से अकेली है. ना तो अब इसकी कोई भाई-बहन, ना ही दादा-दादी और न ही अब उसके माता-पिता है. फिलहाल लक्ष्मी हम परिवार जनों के साथ रह रही है. गांव के युवाओं ने लक्ष्मी के भविष्य को संवारने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उसकी आर्थिक सहायता के लिए मुहिम भी चलाई है. जिसमें 16 फरवरी 2024 तक 261832 रुपए की आर्थिक सहायता अब तक युवाओं की मुहिम के द्वारा मिल चुकी है. लक्ष्मी की आर्थिक सहायता के लिए युवाओं की यह टीम सरकार से उसे हर प्रकार की मदद और सोशल मीडिया पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रही है.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *