राहुल दवे/इंदौर: एमपी के इंदौर से एक अजीब मामला सामने आया है. चोर ने पहले तो चोरी की वारदात को अंजाम दिया, फिर वहां से फरार हो गया. जब पीड़ित ने दूसरे के मोबाइल से फोन किया तो चोर ने फोन भी उठाया और बोला- मैं चोर बोल रहा हूं, आपका मोबाइल चोरी हो गया है. दरअसल, अन्नपूर्णा इलाके में नागपुर की एक महिला शादी में शामिल होने के लिए पुराना आरटीओ रोड स्थित माला गार्डन में आई थी. यहां रिसेप्शन के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया. पर्स में महंगे आभूषण और नकदी थे.
घटना विजयलक्ष्मी सोनी निवासी नागपुर के साथ हुई. वह अपनी बहन की बेटी (भतीजी) की शादी में इंदौर आई थी. शाम को शादी के रिसेप्शन के दौरान उन्होंने पर्स कुर्सी पर रखा था. इस दौरान उसे किसी बदमाश ने चुरा लिया. महिला का मोबाइल भी पर्स में रखा था. जब महिला ने उस पर कॉल किया तो चोर ने कहा, ”मैं चोर ही बोल रहा हूं. मैंने आपका पर्स चोरी कर लिया है”. तब महिला को लगा कि परिवार का ही कोई सदस्य मजाक कर रहा है, लेकिन कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
फुटेज से चोर की तलाश
पुलिस के मुताबिक, जहां से पर्स गायब हुआ वहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं. शादी की फुटेज से चोर की पहचान और तलाश की जा रही है. पर्स में मोबाइल के अलावा सोने का हार, सोने का टीका, सोने की चेन, कान के तीन जोड़ टॉप्स, सोने की दो अंगूठी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ कुछ रुपये रखे थे. जल्दी ही आरोपी को पकड़ने की बात पुलिस ने कही है.
.
Tags: Indore news, Local18, Mp news, Theft
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 08:36 IST