उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन नए साल के पहले ही दिन डबल मर्डर से कांप उठी. कत्ल भी ऐसे, जिसकी कहानी सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक बहू ने पहले अपने जेठ के सिर के पिछले हिस्से पर दो राउंड फायर किए. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. जिस वक्त महिला ने जेठ को गोली मारी उस वक्त युवक भगवान शिव की पूजा कर रहा था. जेठ को मारकर जब महिला का मन नहीं भरा तो उसने बिस्तर पर सो रहे पति पर भी फायर कर दिया. पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला हाथ में पिस्टल दिखाती हुई थाने पहुंच गए.
पुलिस ने लाशें जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी हैं. वह महिला से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना हिंगोरिया थाना इलाके में सुबह करीब दस बजे घटी. थाने के टीआई चंद्रिका प्रसाद यादव ने बताया कि आरोपी महिला का नाम है सविता. इसने जेठ और पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हमने प्रथम दृष्ट्या अपराध पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस घटना की शुरुआत में पारिवारिक विवाद सामने आया है. आशंका यह भी है कि जमीनी विवाद हो. इसकी जांच चल रही है.
पिस्टल दिखाती हुई थाने पहुंची महिला
यादव ने बताया कि इस केस के फरियादी मृतकों के पिता नागोलाल हैं. इन्होंने ही एफआईआर दर्ज कराई है. इन्होंने एफआईआर में पारिवारिक विवाद की बताया है. महिला ने पहले जेठ को गोली मारी उसके बाद पति पर फायर किया. इस बात की जांच कर रहे हैं कि महिला के पास हथियार कैसे आया. महिला हत्या के बाद सड़क पर पिस्टल दिखाती हुई सीधी थाने आ गई. एडिशनल एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया है.
.
Tags: Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 16:56 IST