हाइलाइट्स
झारखंड राज्य में बदलेगा मौसम का तेवर.
5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना.
रांची. झारखंड में चार फरवरी से मौसम का मिजाज बदल सकता है. तीन फरवरी से उत्तर भारत में पश्चिम विक्षोभ बन रहा है. इससे पांच और छह फरवरी को झारखंड के उत्तरी हिस्से में बारिश हो सकती है. राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. सुबह में कोहरे के बाद धुप निकलने की संभावना है. जबकि मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के दक्षिणी भागों में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. जबकि अन्य भागों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
हालांकि, अगले दो दिनों के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसकी वजह से अगले दो दिनों के बाद यानी 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
आगामी 6 फरवरी को राज्य के दक्षिणी, मध्य तथा उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. बारिश होने से लोगों को ठंड थोड़ी सतायेगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों में मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई. दो से चार फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
मांडर और खूंटी में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 15 मिमी मांडर (रांची) और मुर्हु (खूंटी) में दर्ज की गयी. राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं मध्यम से घने दर्जे का कोहरा देखा गया. डाल्टनगंज में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि गिरिडीह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Bad weather, Jharkhand news, Jharkhand weather News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 20:18 IST