पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर रिटायर्ड अधिकारी के साथ किया 69 लाख रुपये का कांड

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से चौंकाने वाली खबर है. यहां दो युवकों ने एलआईसी के रिटायर्ड अधिकारी को ब्लैकमेल कर 69 लाख रुपये ऐंठ लिए. ये रुपये ऐंठने वालों में उनका फेसबुक फ्रेंड ही है. उसने बुजुर्ग से पहले फेसबुक के जरिये दोस्ती की. उसके बाद मौका मिलते ही दोस्त के साथ मिलकर उनका अश्लील वीडियो बना लिया. इसी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे-देकर ये रुपये ऐंठे गए. बुजुर्ग जब इस ब्लैकमेलिंग से तंग आ गए तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस उन बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए.

ब्लैकमेलिंग का यह मामला मदन महल थाने का है. जानकारी के मुताबिक एलआईसी से एडीएम पद से रिटायर हुए शख्स के साथ 2020 में गोटेगांव निवासी विक्रम और प्रदीप पटेल ने फेसबुक के जरिये दोस्ती की. बदमाशों ने उन्हें विश्वास में लेकर उनके घर आना-जाना शुरू किया. इसी बीच दोनों ने एक दिन उनके घर पर पहुंचकर पार्टी की. इस पार्टी में आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़ित को पिला दिया. जब एलआईसी अधिकारी बेहोश हो गए तो बदमाशों ने उनके कपड़े उतारकर उनका वीडियो बना लिया.

इस तरह शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
जब एलआईसी कर्मी को होश आया तब तक दोनों उनके घर से जा चुके थे. उस वक्त उनके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. इसके दो दिन बाद प्रदीप ने उन्हें फोन कर कहा कि उसके पास उनका न्यूड वीडियो है. अगर पैसे नहीं दिए तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. प्रदीप और विक्रम ने एलआईसी अधिकारी को बार-बार इस वीडियो की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. इस तरह बदमाशों ने उनसे तीन साल में चेक और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये 69 लाख रुपए ऐंठ लिए. जब पीड़ित एलआईसी कर्मी ब्लैकमेलिंग से तंग आ गया तो उसने मदन महल पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई. अब पुलिस प्रदीप पटेल और विक्रम सिंह की तलाश में जुटी हुई है. वहीं उन बैंक अकाउंट्स की जांच भी की जा रही है जिसमें दोनों ठगों ने पैसे ट्रांसफर करवाए थे.

Tags: Crime News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *