पहले कॉल, फिर इंतजार, तब चख सकेंगे शानदार मोमोज का स्वाद, फ्री में मिलेगा सूप

03

स्टॉल चला रहे अनुराग ने बताया कि वे मोमो बनाने में साफ-सफाई और सेहत का ध्यान रखते हैं. सबसे पहले मैदा गूंदकर तैयार करते हैं. वेज मोमोज के लिए पत्ता गोभी, गाजर, कद्दू, प्याज आदि के साथ नमक व मसाले की तैयारी करते हैं. इसके बाद मैदे की लोई में यह बैटर भरकर मोमो तैयार किया जाता है. चिकन मोमोज में चिकन का कीमा, प्याज व नमक भरा जाता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *