कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में 14-15 फरवरी की दरमियानी रात बोलेरो चालक 35 साल के अमित कुमार साहू की अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गांव के ही तीन युवकों ने की थी. सेंदरीपाली के रहने वाले अजय प्रकाश साहू ने करतला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरे भाई अमित कुमार साहू की किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करदी गई है. रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कोरबा एसपी सिद्वार्थ तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बनेडिक्ट मिंज के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की. इसमें थाना करतला, थाना उरगा, सायबर सेल कोरबा को जांच में लगाया गया. जांच टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. टीम के साथ फॉरेंसिक अधिकारी, डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया. टीम के द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया कि बोलेरो में भी खून के निशान थे. घटनास्थल पर ही बोलेरो के साथ मृतक के बॉडी के पास मोबाइल फोन, घड़ी, खून से सना पत्थर और हुडी कैप मिला था.
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस की टीम के द्वारा थाना करतला क्षेत्र में कैम्प करके सभी पहलुओं को बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट गई. टीम को पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि मृतक को फोन करके बोलेरो कोरबा हॉस्पिटल मरीज को ब्लड देने जाने के लिए किया गया था. जांच पड़ताल में यह पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वह मोबाइल केरवा के व्यक्ति का था, जिससे पूछताछ पर पता चला कि काले रंग के स्कूटी में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शाम को बात करने के बहाने मेरे फोन को लूट लिया गया था.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Korba news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 10:52 IST